scorecardresearch
 

कानपुर के क्लीनिक में नर्स से रेप, 50 वर्षीय डॉक्टर गिरफ्तार

कानपुर में एक नाबालिग नर्स से रेप का मामला सामने आया है. जहां क्लीनिक में काम करने वाली एक नाबालिग नर्स के साथ डॉक्टर ने दुष्कर्म किया. फिलहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक डॉक्टर द्वारा अपने ही क्लीनिक में काम करने वाली नाबालिग नर्स से रेप किए जाने का मामला सामने आया है. जानकारी यह भी सामने आई है कि डॉक्टर नाबालिग नर्स को नशे की दवाइयां भी देता था. 

परिवार का आरोप है जब डॉक्टर को पकड़े जाने का डर सताया तो उसने बिरयानी में जहर मिलाकर पीड़िता को मारने की कोशिश भी की. मामले में नर्स के मामा ने बताया कि पीड़िता 17 साल की है. मंगलवार रात भांजी ने बताया कि वसीम डॉक्टर ने लगातार उसके साथ रेप किया. 

यह भी पढ़ें: कानपुर के हैलट अस्पताल में गार्ड ने तीमारदारों को पीटा, छीनाझपटी में लहराने लगी मरीज के शरीर में लगी ग्लूकोज की बोतल, देखें VIDEO

वहीं, जब उसकी मामी ने टेस्ट किया तो वह प्रेग्नेंट निकली. जिसके बाद वह वसीम के घर पहुंचे. जहां वसीम के घरवालों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी. साथ ही वसीम के भाई ने पैसा लेकर मामला रफा-दफा कर देने का दबाव भी बनाया.

इस घटना से गुस्साए पीड़िता के परिवार वाले करीब बजरिया थाने गए. बजरिया पुलिस ने कर्नलगंज थाने भेजा.जिसके बाद पुलिस ने आरोपी 50 साल के डॉक्टर और तीन बच्चों के बाप वसीम अंसारी को अरेस्ट कर लिया. 

Advertisement

नर्स के मामा ने बताया कि उसके माता-पिता नहीं हैं. उसकी नानी और मामा ने ही उसे पाला है. वह क्लिनिक में 6 महीने से दवा की पुड़िया बनाने का काम करती थी. इसी दौरान नशे की दवा देकर वसीम ने उसके साथ रेप किया और जान से मारने की धमकी भी दी.

यह भी पढ़ें: कानपुर पुलिस का एक और कारनामा... मोमबत्ती व्यापारी को डरा-धमका कर वसूल लिए 50 हजार, घर से उठाकर ले गए थे थाने

परिवार ने बताया की जब डॉक्टर को राज खुलने का शक हुआ तो वह पीड़िता के लिए बिरयानी लाया. जिसमें उसने जहर मिलाया हुआ था, ताकि उसकी भांजी खाकर मर जाए, लेकिन उसने बिरयानी नहीं खाई. डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि मामला प्रकाश में आया है. थाना कर्नलगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement