यूपी के कानपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां दो पुलिस वालों ने एक मोमबत्ती व्यापारी को डरा धमका कर ₹50000 वसूल लिए. मामला सुर्खियों में आते ही हड़कंप मच गया. जिसके बाद अधिकारी ने दोनों आरोपी पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई करने को भी कहा है.
गौरतलब हो कि आम आदमी पुलिस वालों से न्याय की उम्मीद रखता है. कोई गुंडा जब किसी से जबरन वसूली करता है तो वो पुलिस के पास शिकायत लेकर जाता है. लेकिन कानपुर में तो पुलिस ही एक्सटॉर्शन पर उतर आई है.
ताजा मामला कानपुर के घाटमपुर इलाके का है, जहां एक व्यापारी उदय प्रकाश साहू जो कि मोमबत्ती का कारखाना चलाते हैं, ने आरोप लगाया कि लाइसेंस ना होने का डर दिखा कर उन्हें चौकी ले जाया गया और वहां टॉर्चर किया गया. आखिर में उनसे ₹50000 वसूलने के बाद ही छोड़ा गया. इस मामले की शिकायत व्यापारी ने व्यापार संगठन के लोगों से की, जिसके बाद मामले को उच्च अधिकारियों की संज्ञान में लाया गया.
आरोप है कि कस्बा चौकी प्रभारी आशीष सिरोही और एक अन्य इंस्पेक्टर शादी वर्दी में व्यापारी के घर पहुंचे और वीडियो बनाने लगे, इसके बाद कारखाने का लाइसेंस ना होने के बाद कार्रवाई करने की धमकी दी और व्यापारी को चौकी ले गए और उन्हें टॉर्चर कर ₹50000 की मांग की. ₹20000 ऑनलाइन और ₹30000 कैश लेने के बाद व्यापारी को छोड़ा गया.
जब एसीपी घाटमपुर रंजीत नाइक ने मामले की जांच की तो आरोपों को सही पाया गया. इसके बाद कानपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिस वालों को निलंबित कर दिया. मामले में एडिशनल कमिश्नर हरिश्चंद्र का कहना है कि दोनों पुलिस वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार करने की कार्रवाई भी की जाएगी.