scorecardresearch
 

Jhansi: डकैत पान सिंह तोमर की नातिन ने JE को मारा थप्पड़, स्मार्ट मीटर लगाने गई थी बिजली विभाग की टीम, Video Viral

झांसी जिले में बिजली मीटर बदलने पहुंचे जेई को युवती द्वारा थप्पड़ मारने व अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मारपीट करने वाली युवती सपना तोमर कभी चंबल के बागी रहे पान सिंह तोमर की नातिन बताई गई है.

Advertisement
X
झांसी में सपना तोमर ने किया जेई पर हमला
झांसी में सपना तोमर ने किया जेई पर हमला

यूपी के झांसी में बिजली मीटर बदलने पहुंची टीम के जेई के साथ युवती द्वारा थप्पड़ मारने व अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मारपीट करने वाली युवती सपना तोमर कभी चंबल के बागी रहे पान सिंह तोमर की नातिन बताई गई है. फिलहाल पुलिस ने जेई की शिकायत पर आरोपी युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर 1 मिनट 10 सेकेंट का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक गली नजर आ रही है और वहां भीड़ लगी हुई है. यहां कुछ बिजली विभाग के कर्मचारी भी काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं. तभी वहां एक युवती आती है और एक युवक को थप्पड़ मारते हुए उसे धक्का देने लगती है. यह देख मौके पर मौजूद अन्य लोग बीच बचाव करने लगते हैं. 

वायरल हो रहा यह वीडियो झांसी जिले के बबीना थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी का बताया गया है. वीडियो में पिट रहा युवक बिजली विभाग का जेई विभव कुमार रावत है. जेई विभव कुमार रावत ने बताया कि 33/11 केबी विद्युत उपकेन्द्र बबीना क्षेत्र में डिजिटल मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. बुधवार 4 जून को पंजाबी कॉलोनी में भी मीटर बदले जा रहे थे. इसी दौरान वहां रहने वाली सपना तोमर पुत्री शिवराम तोमर ने अभद्रता करते हुए उनके मोबाइल को तोड़ दिया. इसके बाद थप्पड़ मारते हुए धक्का देने लगी. किसी प्रकार मामले को शांत कराया गया. फिलहाल, एफआईआर दर्ज करा दी गई है. 

Advertisement

सपना तोमर कुख्यात बागी पान सिंह तोमर की नातिन हैं

बताया जा रहा है कि आरोपी सपना तोमर चंबल के कुख्यात बागी पान सिंह तोमर की नातिन है. बागी पान सिंह तोमर ने फौजी से एथलीट तक का सफर 1960 तक तय किया. इसके बाद गांव पहुंचे पान सिंह का जमीन को लेकर परिवार से विवाद हुआ और वह बागी बन गया. वह चंबल रेंज में आतंक का पर्याय बन गया. पान सिंह का बेटा शिवराम सिंह तोमर भी आर्मी में भर्ती हो गया और रिटायरमेंट के बाद वह परिवार के साथ झांसी के बबीना में रहने लगा. परिवार आज भी बबीना के पंजाबी कॉलोनी में रह रहा है. 

वहीं सपना तोमर की मानें तो बिजली विभाग टीम ने बिना सूचना दिए उनका मीटर बदलना शुरु कर दिया था और रुपयों की मांग कर रहे थे. जिसे देने से मना किया तो उनके साथ अभद्रता की गई, जिसके जवाब में उन्होंने मारपीट की. उधर, बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि जेई की शिकायत पर आरोपी सपना तोमर के खिलाफ धारा 121 (1), 132, 115 (2), 352 और 324 (4) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement