scorecardresearch
 

'मां नहीं पिता की मेहनत की कमाई वापस दिलवाओ', दामाद संग भागी महिला की बेटी ने निकाली भड़ास, अलीगढ़ से उत्तराखंड तक तलाश रही पुलिस

Aligarh Saas Damad Story: दामाद संग भागी महिला की बेटी ने कहा कि हमें अपनी मां से अब कोई मतलब नहीं है, लेकिन हमारे पैसे और जेवर वापस मिल जाएं. अलमारी में तीन लाख से अधिक कैश और पांच लाख का जेवर रखा था, होने वाले पति राहुल के कहने पर मां वो सब लेकर भाग गई है. घर में 10 रुपये भी नहीं छोड़कर गई है. 

Advertisement
X
सास अनीता संग दामाद राहुल
सास अनीता संग दामाद राहुल

यूपी के अलीगढ़ निवासी अधेड़ उम्र की अनीता देवी को पुलिस तलाश रही है. आरोप है कि अनीता घर से कैश-जेवर लेकर अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई है. चंद रोज बाद उसकी बेटी शिवानी की शादी है, लेकिन अनीता की हरकत से परिवार शर्मसार होना पड़ रहा है और पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा है. इस बीच अनीता की बेटी ने कहा है कि हमें अब मां से कोई मतलब नहीं है, पुलिस सिर्फ पिता की मेहनत कमाई का पैसा दिलवा दे, जो वो लेकर भाग गई है.
 
शिवानी ने कहा कि हमें अपनी मां से अब कोई मतलब नहीं है, लेकिन हमारे पैसे और जेवर वापस मिल जाएं. अलमारी में तीन लाख से अधिक कैश और पांच लाख का जेवर रखा था, होने वाले पति राहुल के कहने पर मां वो सब लेकर भाग गई है. घर में 10 रुपये भी नहीं छोड़कर गई है. 

दरअसल, अलीगढ़ के मडराक क्षेत्र में 16 अप्रैल को अनीता की बेटी शिवानी की बारात दादों क्षेत्र से आनी थी. घर में सारी तैयारियां चल रही थीं. मगर इस बीच अनीता का अपने दामाद राहुल पर दिल आ गया. वह घर से कैश-जेवर लेकर उसके साथ फरार हो गई. जब घरवालों को इसकी भनक लगी तो उनके होश उड़ गए. अभी तक पुलिस दोनों को नहीं खोज पाई है. 

मामले में अनीता के पति जितेंद्र ने पुलिस को शिकायत देते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. जितेंद्र के मुताबिक, उसकी पत्नी बेटी की शादी के लिए घर में रखे ढाई लाख से अधिक रुपये व जेवरात अपने साथ लेकर भाग गई है. बेटी शिवानी ने भी पुलिस से गुहार लगाई है. शिवानी ने कहा कि उसकी मां ने समाज में परिवार का नाम खराब कर दिया है. अब हमें अपनी मां नहीं चाहिए लेकिन उसकी पिता की मेहनत की जो कमाई मां साथ ले गई है उसको वापस दिलवा दिया जाए. 

Advertisement

उधर, सास को भगा ले जाने वाले दामाद ने फोन पर ससुर जितेंद्र को धमकाया है. उसने कहा है कि तुमने अनीता को बहुत परेशान किया है अब उनको भूल जाओ. फिलहाल, अलीगढ़ पुलिस व सर्विलांस की टीमें दोनों की तलाश में जुटी हैं. पुलिस के अनुसार, फरार होने के बाद दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ आ रहे हैं. पुलिस का मानना है कि दोनों भागने के बाद उत्तराखंड जा सकते हैं क्योंकि आरोपी राहुल उत्तराखंड के जिला रुद्रपुर में नौकरी करता था. सर्विलांस टीम व कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड (सीडीआर) की मदद से उनकी तलाश की जा रही है. 

मामले में डिप्टी एसपी महेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मडराक थाना इलाके के एक गांव से होने वाले दामाद के साथ फरार हुई महिला को लेकर पुलिस की तलाश लगातार जारी है. उक्त महिला के पति द्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. दामाद उत्तराखंड के रुद्रपुर में काम करता था. वहां भी संपर्क किया जा रहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement