scorecardresearch
 

'और कुछ चाहिए...सीक्रेट गांजा?', फूड डिलीवरी एजेंट ने भेजा ऐसा मैसेज और फिर...

एक फूड डिलीवरी एजेंट ने खाना पहुंचाने से पहले अपने कस्टमर को खास मैसेज किया जो कि वायरल हो गया. इसमें उसने कहा कि मैं आपना ऑर्डर लेकर पहुंच रहा हूं. क्या आपको और कुछ चाहिए जैसे सीक्रेट गांजा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

ऑनलाइन फूड डिलीवरी आम जीवन का अहम हिस्सा बन गई है. इसकी मदद के कभी भी कहीं भी थोड़ी ही देर में खाना पहुंच जाता है. इसमें डिलीवरी एजेंट्स का खास योगदान रहता है जो खराब मौसम में भी ग्राहक के ऑर्डर को समय पर पूरा करने के लिए लगन से काम करते हैं. हालांकि, एक डिलीवरी एजेंट ने तो हद ही कर दी.   

'और कुछ चाहिए, जैसे कि सीक्रेट गांजा?'

वह कथित तौर पर एक कदम आगे ही बढ़ गया और ग्राहक से मैसेज किया- मैं आपका ऑर्डर लेकर आ रहा हूं- और कुछ चाहिए, जैसे कि सीक्रेट गांजा? साक्षी जैन नाम की ट्विटर यूजर ने अपने एक ट्वीट में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा-  'तो मेरी रूममेट ने कल रात @zomato से एक ऑर्डर दिया था, और डिलीवरी बॉय ने उसे यह मैसेज भेजा.'' स्क्रीनशाॉट में डिलीवरी बॉय की चैट थी.

'कितना केयरिंग डिलीवरी एजेंट है'

यह ट्वीट वायरल हो गया है, जिसपर लोगों के मजेदार रिएक्शंस बाढ़ आ गई है, कुछ लोगों ने मजाक करते हुए कहा कि कितना केयरिंग डिलीवरी एजेंट है. एक तीसरे ने कहा, ''ऐसे डिलीवरी वाले सबको मिले''. चौथे ने कहा, ''आधी रात 2 बजे ऑर्डर करें... आपको भी ऐसी पूछताछ मिल सकती है.'' 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement