scorecardresearch
 

दुनिया के सबसे खतरनाक शिकारी, किसी ने मारे पांच हजार हाथी तो किसी ने 13 हजार कबूतर

इस हफ्ते अमेरिका के कोलंबिया में ट्रैक करने के बाद जब 46 साल के इस शिकारी से अधिकारियों ने पूछा कि क्या उन्हें अब किए कार्यों पर पछतावा है तो उसने कहा नहीं कोई पछतावा नहीं है.

Advertisement
X
दुनिया के सबसे खतरनाक शिकारी
दुनिया के सबसे खतरनाक शिकारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक शिकारी
  • किसी ने मारे पांच हजार हाथी तो किसी ने 13 हजार कबूतरों का किया शिकार

इस दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिन्हें अजीब-अजीब शौक होता है. ऐसा ही एक शिकारी हैं फिलिफ स्मिथ जिन्हें जानवरों का शिकार करने का शौक है और वो कई हजारों जानवरों को अब तक मौत के घाट उतार चुके हैं. 

इस हफ्ते अमेरिका के कोलंबिया में ट्रैक किए जाने के बाद जब 46 साल के इस शिकारी से पूछा गया कि क्या उन्हें अब किए कार्यों पर पछतावा है तो उसने कहा नहीं कोई पछतावा नहीं है.

ट्रॉफी हंटर के नाम से मशहूर और पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट  स्मिथ ने कथित तौर पर 2015 में जिम्बाब्वे में 12 साल के शेर को धनुष और तीर से मारने के लिए 50,000 पाउंड जुर्माने का भी भुगतान किया था.

जब उससे जानवर की हत्या के बारे में पूछा गया कि उसकी खराब निशानेबाजी ने जानवर को ज्यादा दर्द पहुंचाया तो स्मिथ ने बातचीत बंद कर दी. द मिरर से उन्होंने कहा, "मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता. आपने मुझे कैसे खोज लिया?"

स्मिथ उन कई लोगों में से एक हैं जिन्होंने अपने मनोरंजन के लिए लुप्तप्राय प्रजातियों सहित अन्य जानवरों को मारने के लिए हजारों रुपये का जुर्माना भरा है.

Advertisement

आज हम आपको ऐसे ही कुछ और शिकारियों की जानकारी यहां दे रहे हैं जिन्होंने जानवरों को मारने के लिए सभी सीमा पार कर दी और इसके लिए सजा भुगत कर भी रिकॉर्ड बनाना नहीं भूले.

रॉब वीर नाम के शख्स ने अर्जेंटीना में एक यात्रा के दौरान महज "चार दिनों में 13,000 कबूतरों को गोली मार दी थी" इस दावे के बाद उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ा था. उसने कहा कि शिकार यात्राओं के दौरान अलग-अलग मौके पर अनगिनत जानवरों को मारने के लिए उन्हें बुलाया गया था. वीर ने पिछले सात से आठ वर्षों के दौरान कई बार दक्षिण अफ्रीका जाने की बात स्वीकार की जहां उसने अन्य जानवरों को भी मारा था.

वहीं सीबीटीएच के अनुसार, जिम्बाब्वे के रॉन थॉमसन नाम के शिकारी को 5,000 हाथियों की मौत के लिए पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया गया था.

उन्होंने एक किशोर के रूप में जानवरों का शिकार करना शुरू कर दिया था. एक पार्क रेंजर के रूप में काम करने के दौरान 5 हजार से ज्यादा हाथियों को गोली मार दी थी.

स्पेन के टोनी सांचेज-एरिनो ने 13 साल की उम्र में जानवरों का शिकार करना शुरू कर दिया था और तब से एक ऐसी भीषण विरासत बना ली थी जिसकी शेखी बघारने में शर्माते नहीं थे.

Advertisement

उन्होंने खुद बताया था कि उन्होंने एक सुबह चंद मिनटों में 54 खरगोशों का शिकार किया था और ऐसा करके अपने एक दिन में 17 शिकार करने का रिकॉर्ड तोड़ा था, उन्होंने अपनी 2002 में छपी किताब हाथी, आइवरी एंड हंटर्स में भी इसका खुलासा किया था.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement