scorecardresearch
 

पति के अंतिम संस्कार पर रखी आलीशान पार्टी, बांटे तोहफे, 500 लोगों को बुलाया और...

एक महिला ने अपने पति की मौत के बाद जो किया वह बहुत लोगों के लिए समझ से परे था. उसने उसके अंतिम संस्कार पर एक बड़ी आलीशान पार्टी रखी. यहां उसे 500 लोगों को खाने पर बुलाया और रिटर्न गिफ्ट भी बांटे.

Advertisement
X
फोटो - Katie Young
फोटो - Katie Young

जब भी हमारी ज़िंदगी के किसी खास व्यक्ति की मौत हो जाती है तो हमें इस दुख को अपनाने में कई महीने और कई-कई बार तो सालों लग जाते हैं. अपनों के दुनिया से चले जाने का गम होता ही इतना मुश्किल है कि इसे कोई आसानी से स्वीकार नहीं कर पाता. खासतौर पर अगर किसी से रिश्ता बेहद करीबी रहा हो, तो ये और भी ज्यादा दुखदायी हो जाता है. जीवनसाथी की मौत हो जाए तो मानो किसी की दुनिया ही तहस नहस हो जाती है. लेकिन एक महिला ने अपने पति की मौत के बाद जो किया वह बहुत लोगों के लिए समझ से परे था.

Katie Young के 39 साल के पति ब्रैंडन की 17 मई को एक स्ट्रोक के कारण मृत्यु हो जाने के बाद, केटी ने सामान्य अंतिम संस्कार करने की जगह, एक फ्यूनरल पार्टी ही रख दी.

40 वर्षीय यंग ने साउथ वेस्ट न्यूज सर्विस को बताया- 'मैं नहीं चाहती थी कि मेरे 8 , 10 और 12 साल के तीन बच्चे अपने पिता के अंतिम संस्कार से सदमे में हों. इसके बजाय, मैं चाहती थी कि वे उस घटना को देखें और अपने पिता को याद करें. जब भी मैंने ब्रैंडन के लिए पारंपरिक अंतिम संस्कार की योजना बनाने के बारे में सोचा, मैं बीमार हो गई. मैं चर्च में बैठने और भाषणों के माध्यम से रोने के बारे में सोच भी नहीं सकती थी. यह मेरे बच्चों के लिए यातना होती और मेरे लिए असहनीय. मैं ब्रैडन को ऐसे दुखी रहकर याद नहीं रखना चाहती थी.'

Advertisement

यंग की ओर से की गई फ्यूनरल पार्टी का एक वीडियो टिकटॉक पर चर्चा में आया. इसमें 500 मेहमान, शानदार खाना, बच्चों के लिए एक्टिविटी से लेकर झूले तक थे.यहां उसने लोगों कि रिटर्न गिफ्ट में दिए गए गुडी बैग में पति बैडन की बनाई पेंटिंग्स गिफ्ट कीं.
 
उन्होंने न्यूज़वीक को बताया, 'ब्रैडन के पास एक बड़ा म्यूजिक रिकॉर्ड कलैक्शन था जिसे वह उन लोगों के साथ शेयर करना पसंद करते थे, और इसलिए हमने लोगों को उनके कलैक्शन को दिखाया ताकि वे उनकी यादों का एक टुकड़ा अपने साथ घर ले जा सकें.' यंग यह एश्योर करना चाहती थी कि ब्रैंडन की विदाई एक ऐसी पार्टी थी जिसमें वह एक दुखी होने के खुश होना पसंद करेंगी. यंग ने कहा- यह उनकी पसंदीदा जगह थी... हमारा घर.... पार्टी में ऐसा लगा जैसे वह वहां था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement