scorecardresearch
 

पति को दूसरे मर्द के साथ ऐसी हालत में देखा, गुस्साई पत्नी ने लिया खौफनाक बदला

हाल में एक महिला को जब अपने पति की ओर से धोखा और उसकी काली सच्चाई मालूम हुई तो उसने बदला लेने के फैसला किया. उसने जो किया वह उसके पति के लिए डरा देने वाला है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Getty Images)
सांकेतिक तस्वीर (Getty Images)

दुनियाभर में शादीशुदा जोड़ों या गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड में अक्सर एक पार्टनर की ओर से धोखेबाजी के मामले खुलते हैं. ऐसे में धोखा खाए दूसरे साथी या तो रोना धोना करते हैं या फिर बदला लेना चाहते हैं. इस बदले में लोग अक्सर सोशल मीडिया पर उसके बारे में अभद्र बातें लिखतें हैं या फिर उसके दोस्तों में उसके सीक्रेट्स का खुलासा कर देते हैं.

वहीं हाल में एक महिला को जब अपने पति की ओर से धोखा और उसकी काली सच्चाई मालूम हुई तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने बदला लेने की कसम खा ली.

30 साल की महिला ने रेडिट पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि उसने अपने पति को अपने ही घर के बाहर एक आदमी के साथ मेक आउट करते देखा था. ये हैरान करने वाला था क्योंकि वह अब तक उसे स्ट्रेट समझती थी. महिला ने बताया - जब वह अंदर आया तो मैंने उससे कुछ नहीं कहा और पूरी तरह साइलेंट रही. मैंने बस उसका पीछा करने शुरू कर दिया. इस दौरान मैंने अपने पति और उस दूसरे शख्स की कई जगह पर एक साथ कई तस्वीरें खींचीं ताकि मैं उन्हें सबूत की तरह पेश कर सकूं.

Advertisement

आखिरकार अपने गुस्से को लेकर वह एक दिन पति के दफ्तर ही पहुंच गई. यहां उसने सारे स्टाफ के सामने पति के मुंह पर ये सारे फोटो एक झटके से फेंके और गुस्से से पांव पटकती चली गई. महिला ने आगे बताया कि मेरी बाइसेक्शुअल बहन को जब ये पता चला तो उसने कहा कि तुम्हें उसे दफ्तर में बेइज्जत नहीं करना चाहिए था.

कई अन्य लोगों ने भी महिला के पोस्ट पर कहा - तुम कुछ ज्यादा ही ड्रामा कर दिया, इतनी जरूरत नहीं थी. एक अन्य ने लिखा- ऑफिस कोई रिलेशनशिप ड्रामा की जगह नहीं है, तुम गलत हो.

 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement