scorecardresearch
 

'इंडिया का सबसे हैंडसम IAS', टीना डाबी के पूर्व पति की PHOTO VIRAL

टीना डाबी अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. वहीं, IAS अतहर आमिर खान अपने लुक्स की वजह से चर्चा में हैं. लोग उन्हें इंडिया का सबसे हैंडसम IAS अफसर बता रहे हैं. और कुछ लोग उन्हें जल्दी शादी कर लेने की सलाह भी दे रहे हैं.

Advertisement
X
शानदार लुक के लिए फेमस हैं IAS अतहर आमिर खान (Credit- atharaamirkhan/Instagram)
शानदार लुक के लिए फेमस हैं IAS अतहर आमिर खान (Credit- atharaamirkhan/Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अतहर आमिर खान को इंस्टाग्राम पर लोगों ने दिया खास टैग
  • अतहर के इंस्टाग्राम पर 5 लाख 70 हजार फॉलोअर्स

UPSC टॉपर और IAS टीना डाबी अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. टीना डाबी और प्रदीप गवांडे इंस्टाग्राम पर लगातार प्यार में डूबी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. लोग दोनों को बधाइयां भी दे रहे हैं. वहीं, टीना के पूर्व पति और IAS अतहर आमिर खान भी सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं.  IAS अतहर आमिर खान भी इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं और निजी अकाउंट से अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. 

कुछ ही दिन पहले कश्मीरी IAS अतहर आमिर खान ने अपनी शानदार तस्वीरें पोस्ट की हैं. जिस पर उनके फैन्स ने उन्हें इंडिया का सबसे हैंडसम IAS ऑफिसर बताया है.

अतहर साल 2015 के USPC एग्जाम के सेकंड टॉपर रहे हैं. वह एक IITian भी हैं. फिलहाल वह श्रीनगर में पोस्टेड हैं. अतहर श्रीनगर नगर निगम के कमीश्नर और श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के CEO हैं. वो अपनी लुक्स को लेकर कई बार चर्चा में रहे हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर लगभग 5 लाख 70 हजार लोग फॉलो करते हैं.

कश्मीर के रहनेवाले अतहर आमिर खान ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो अपलोड की है. जिसमें वह श्रीनगर के नागिन झील के पास सनसेट एन्जॉय करते दिख रहे हैं. फोटो में अतहर ब्लैक टी-शर्ट और जिन्स में नजर आ रहे हैं. फोटो का बैकग्राउंड भी बेहद खूबसूरत है. झील और पहाड़ के पीछे ढलते सूरज का सीन देखने लायक है.

Advertisement

अतहर आमिर खान के पोस्ट को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. लोग कॉमेंट कर उनके लुक्स की तारीफ भी कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- स्मार्ट लुक के मामले में आपको कोई बॉलीवुड सितारी भी पीछे नहीं छोड़ सकता है.
दूसरे यूजर ने लिखा- आप इंडिया के सबसे हैंडसम ऑफिसर हो सर

athar aamir khan
दिल की एमोजी के साथ एक अन्य यूजर ने लिखा- मतलब स्मार्टनेस की भी कोई हद होती है.
एक और यूजर ने लिखा- सर आप अद्भुत दिखते हैं... जल्दी शादी कर लीजिए

athar aamir khan

अतहर आमिर खान की पहली शादी उन्हीं के बैच के UPSC टॉपर टीना डाबी के साथ हुई थी. उस समय भी वो अपने लुक्स को लेकर काफी चर्चा में रहे थे. दोनों की जोड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

साल 2018 में अतहर और टीना शादी के बंधन में बंधे थे. लेकिन दो साल बाद ही साल 2020 में उन दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था. उन्होंने आपसी सहमति से कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी जिसे बाद में स्वीकार कर लिया गया. अब टीना डाबी दूसरी शादी करने जा रही हैं. वो अपने से 13 साल बड़े IAS प्रदीप गवांडे से 20 अप्रैल 2022 को विवाह करने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement