scorecardresearch
 

The Great Khali ने खाने के नाम पर जो बनाया वो 'डरावना' है!

The Great Khali Cooking: द ग्रेट खली ने अपने रेस्टोरेंट की किचन से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कुकिंग करने की कोशिश करते दिख रहे हैं. तभी गर्म पैन में आग की लपटें उठने लगती हैं.

Advertisement
X
खली ने अपना कुकिंग करते हुए वीडियो शेयर किया (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
खली ने अपना कुकिंग करते हुए वीडियो शेयर किया (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

द ग्रेट खली के नाम से मशहूर दलीप सिंह राणा का कुकिंग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो खतरनाक तरीके से कुकिंग करते नजर आ रहे हैं. जब वो किचन में होते हैं, तो आसपास मौजूद सभी लोग डर जाते हैं. वीडियो को खली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें खली अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाते नजर आ रहे हैं. 

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'द ग्रेट खली ढाबा. द ग्रेट खली कुकिंग कर रहे हैं. इसे घर पर ट्राय न करें. आपको इसे करने के लिए काफी अनुभवी होने की जरूरत है,' वीडियो के शुरुआत में खली को अपने रेस्टोरेंट - द ग्रेट खली ढाबा में देखा जा सकता है. इसमें वो खाना पकाने के लिए अपना हाथ आजमाते दिख रहे हैं. वो एक गर्म पैन में थोड़ा सा तेल डालते हैं, जिससे तुरंत उसमें से आग की लपटें उठने लगती हैं. इसके बाद खली तेजी से एक कदम पीछे हटते हैं और पैन नीचे गिरा देते हैं.  

इस पोस्ट को 24 सितंबर को शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 68.1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोग कमेंट करते हुए खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

Advertisement

एक यूजर ने कहा, 'इन्हें किचन से बाहर निकालें.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'आग काफी तेज है. मैं आपको आखिर तक कुकिंग करते देखना चाहता हूं.' तीसरे यूजर ने कहा, 'द ग्रेट खली द ग्रेट मील बनाते हुए.' चौथे यूजर ने कहा, 'खली रेसलिंग तक सीमित रहें. खाना पकाना आपके बस की बात नहीं है भाई,' वहीं पांचवें यूजर ने कहा, 'सर ने ओजोन लेयर डिप्लीट कर दी.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement