scorecardresearch
 

प्यार में ट्रांसजेंडर को मिला धोखा... बदला 73 लड़कों से लिया और ऐसे लूट लिए करोड़ों

ये कहानी है एक ट्रांसजेंडर महिला की, जिसे एक बार प्यार में धोखा मिला. उसने बदला लेने के लिए ऐसा कदम उठाया कि सब हैरान रह गए. इस घटना का खुलासा सोशल मीडिया पर होने के बाद यह मामला हर किसी की जुबां पर छा गया है.

Advertisement
X
Representative Image(AI)
Representative Image(AI)

प्यार होना और उसे पा लेना दो बिल्कुल अलग बातें हैं. कई बार लोगों को प्यार में धोखा मिलता है, और फिर वे यह कहते हुए नजर आते हैं कि इश्क न करना ही बेहतर है. प्यार में चोट खाने वाले लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं.

बहुत से लोग इस सदमे से उबरकर वापस अपनी जिंदगी में लौट आते हैं, तो कुछ इसे भूलकर आगे बढ़ जाते हैं.  लेकिन एक महिला ने अपने धोखे के बाद ऐसा कदम उठाया जिसने उसकी पूरी जिंदगी बदल दी.

ये कहानी है एक ट्रांसजेंडर महिला की, जिसे एक बार प्यार में धोखा मिला. उसने बदला लेने के लिए ऐसा कदम उठाया कि सब हैरान रह गए. इस घटना का खुलासा सोशल मीडिया पर होने के बाद यह मामला हर किसी की जुबां पर छा गया है.

दरअसल ये कहानी है जापान के एक ट्रांसजेडर महिला की. जिन्होंने एक जापानी शख्स से प्यार में धोखा खाया. लेकिन इसके बाद ट्रांसजेंडर महिला ने अपने प्यार में मिले धोखे के बाद एक अजीब कसम खा ली. अगले 13 सालों में 73 जापानी मर्दों को अपने जाल में फंसाकर बदला लिया.

Advertisement

एक से धोखा, 73 से बदला

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, इस महिला को एक जापान के रहने एक शख्स ने धोखा दे दिया  जिसके बाद उसने जापानी पुरुषों से बदला लेने का फैसला कर लिया. 13 सालों में उसने कुल 73 जापानी मर्दों को फंसाकर 7 करोड़ 38 लाख रुपये से ज्यादा की रकम ठग ली.

कैसे हुआ पर्दाफाश?

49 साल की महिला का भंडाफोड़ 4 अगस्त को हुआ जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. उसने एक 36 साल जापानी शख्स को यह कहकर फंसाया कि वह हांगकांग की एक टूरिस्ट है. उसने दस्तावेज़ खोने का बहाना बनाकर पैसे मांगे और फिर सोने की चीजे दिलाने की मांग की. बाद में गोल्ड बेचकर पैसे लेकर वह फरार हो गई. बैंकॉक में पकड़े जाने पर पता चला कि उसका नाम उथाई नानताखान है. पूछताछ में उसने अपने धोखे और बदले की पूरी कहानी बताई, जिसमें उसने खुलासा किया कि कॉलेज के वक्त उसे प्यार में धोखा मिला था और वो पिछले 13 सालों से जापान के लोगों को प्यार में झांसा देकर फंसा रही है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement