scorecardresearch
 

सांप के साथ सेल्फी पड़ी बहुत महंगी, आ गया 96,23,115 रुपये का बिल

सैन डियागो में सांप के साथ सेल्फी ले रहे एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया. इलाज कराने के लिए उसे 150,000 डॉलर यानी 96 लाख 23 हजार 115 हजार रुपये खर्च करने पड़े.

Advertisement
X
(फोटो- फ्रेश डाइस/ट्विटर)
(फोटो- फ्रेश डाइस/ट्विटर)

सैन डियागो में सांप के साथ सेल्फी ले रहे एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया. इलाज कराने के लिए उसे 150,000 डॉलर यानी 96 लाख 23 हजार 115 हजार रुपये खर्च करने पड़े.

दरअसल टॉड फैस्सलर झाड़ी में छिपे जानलेवा जानवर को झटके से बाहर खींचकर उसके साथ सेल्फी लेने लगा . तभी सांप ने उसे काट लिया. महीनेभर के इलाज के लिए उसे अब भारी रकम चुकानी होगी.

पीड़ित ने कहा, 'मेरा पूरा शरीर कांप और थरथरा रहा था' सांप ने वास्तव में मेरे पूरे शरीर को लकवाग्रस्त कर दिया था. मेरी जीभ मेरे मुंह के बाहर थी और आंखे बंद हो रही थीं.'

फैसलर के पास एक पालतू सांप था, लेकिन इस हमले के बाद उसने उसे जंगल में छोड़ दिया.

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement