scorecardresearch
 

दादा की लाश के साथ ली सेल्फी, सोशल मीडिया पर भड़का गुस्सा

सऊदी अरब में एक किशोर ने अपने दादा के मृत शरीर के साथ सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिससे सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़क गया है.

Advertisement
X
सेल्फी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में हैरानी
सेल्फी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में हैरानी

सऊदी अरब में एक किशोर ने अपने दादा के मृत शरीर के साथ सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिससे सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़क गया है.

सेल्फी में किशोर शरारती मुस्कान के साथ अपनी जीभ बाहर निकाले हुए दिख रहा है. सऊदी अरब प्रशासन ने इस बारे में शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है. 'डेली मेल' की खबर के मुताबिक, किशोर द्वारा पोस्ट की गई सेल्फी में उसके बगल में एक बिस्तर भी दिख रहा है, जिस पर उसके दादा का शव पड़ा हुआ था.

अरबी में लिखा अलविदा दादा
तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए किशोर ने अरबी में कैप्शन लिखा 'अलविदा दादा'. उसके इस असंवेदनशील व्यवहार पर लोगों ने हैरानी जताई. किशोर की इस हरकत पर सऊदी अरब प्रशासन को कई शिकायतें मिलीं, जिसमें इसे अनैतिक और अनुचित बताया गया है. शिकायतें मिलने के बाद प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है.

लाश के साथ सेल्फी, इजाजत कैसे?
सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस मामले की जांच करने की मांग कि आखिर अस्पताल के कर्मचारियों ने किशोर को सेल्फी लेने की अनुमति कैसे दी. जनसंपर्क और मीडिया मामलों के प्रमुख अब्दुल रजाक हफीद ने मदीना में इसकी पुष्टि की कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

हफीद ने कहा, 'मदीना में स्वास्थ्य अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या सेल्फी अस्पताल में ली गई? अगर ऐसा हुआ तो इस अमानवीय कृत्य को रोकने में असफल होने के नाते सभी दोषियों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.'

इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement