scorecardresearch
 

Online Class ले रहा था बच्चा, अचानक मोबाइल में हुआ विस्फोट और मौत

एक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बच्चा मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर क्लास अटेंड कर रहा था. उसने ईयरफोन भी लगा रखे थे. लेकिन इस बीच अचानक मोबाइल में विस्फोट हो गया और बच्चे के कपड़ों में आग लग गई, जिससे जलकर उसकी मौत हो गई. 

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑनलाइन क्लास के दौरान हुआ हादसा
  • चार्जिंग में लगा था मोबाइल
  • तभी हो गया विस्फोट

वियतनाम (Vietnam) में ऑनलाइन क्लास (Online Class) अटेंड कर रहे एक 11 वर्षीय बच्चे की मोबाइल फटने (Mobile Explodes) से मौत हो गई. बच्चा मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर ऑनलाइन क्लास में भाग ले रहा था. इसी दौरान मोबाइल फोन में विस्फोट के बाद बच्चे की जलने से मौत हो गई. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

'द सन यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संकट (Corona) के चलते वियतनाम में ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ाई हो रही है. ऐसे में एक 11 वर्षीय छात्र स्कूल द्वारा भेजी गई वीडियो लिंक के जरिए घर से ही ऑनलाइन सेशन में भाग ले रहा था. 

वियतनाम के एक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बच्चा मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर क्लास अटेंड कर रहा था. उसने ईयरफोन भी लगा रखे थे. लेकिन इस बीच अचानक मोबाइल में विस्फोट हो गया और बच्चे के कपड़ों में आग लग गई, जिससे जलकर उसकी मौत हो गई. 

रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे के बाद बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया था. घटना 19 अक्टूबर की शाम को हुई. हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बच्चा किस तरह का फोन या चार्जर इस्तेमाल कर रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

अधिकारियों ने क्या बताया?

घटना के बाबत अधिकारियों का कहना है कि वियतनाम के नाम दान जिले (Nam Dan District) में स्कूल अब खुल गए हैं, लेकिन कोरोना के चलते बच्चों को हफ्ते में एक दिन ऑनलाइन क्लास में भाग लेना होता है. ये बच्चा भी ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रहा था, तभी उसके साथ दर्दनाक हादसा हो गया.  

Advertisement
Advertisement