scorecardresearch
 

खुद को 'टाइगर' सल्लू से बड़ा मानते हैं 'शेर' विवेक

एक ओर सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'एक था टाइगर' के प्रदर्शन की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर विवेक ओबेराय ने फिल्म 'शेर' साइन की है. अब देखना यह है कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों में कौन 'शेर पे सवा शेर' साबित होता है.

Advertisement
X
सलमान और विवेक
सलमान और विवेक

एक ओर सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'एक था टाइगर' के प्रदर्शन की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर विवेक ओबेराय ने फिल्म 'शेर' साइन की है. अब देखना यह है कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों में कौन 'शेर पे सवा शेर' साबित होता है.

विवेक का कहना है कि शेर, टाइगर से बड़ा होता है. विवेक ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'हम सभी वन्य जीव प्रेमी हैं. जहां तक मेरी जानकारी का सवाल है तो शेर, टाइगर से बड़ा होता है.'

31 मई को मनाए जाने वाले विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के लिए एक FM चैनल से बातचीत के दौरान विवेक ने इस बारे में बात की. जब विवेक से सलमान की एक अन्य फिल्म 'शेर खान' के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यह अच्छी चीज है. शेरों का शहर है.'

बॉलीवुड अभिनेता सलमान और शाहरुख खान को आइकन के रूप में देखा जाता है, लेकिन दोनों चेन स्मोकर हैं. विवेक ने दोनों का बचाव करते हुए कहा कि वे जानते है कि धूम्रपान एक बुरी आदत है.

35 वर्षीय अभिनेता ने कहा, 'वे हमेशा प्रत्यके साक्षात्कार के दौरान कहते हैं कि वे धूम्रपान छोड़ने का प्रयास कर रहे हैं और यह एक बुरी आदत है. धूम्रपान की सबसे बड़ी मुश्किल हैं कि यह एक निजी फैसला है.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement