scorecardresearch
 

पक्षी से टकराने के बाद विमान की इमरजेंंसी लैंडिग

कुवैत से मुंबई जा रहे उसके एक विमान को पक्षी के टकरा जाने के बाद आपात स्थिति में कुवैत हवाईअड्डे पर उतरना पड़ा. यह पक्षी विमान के कॉकपिट से टकराया था.

Advertisement
X
पक्षी से टकराने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिग (Symbolic Image)
पक्षी से टकराने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिग (Symbolic Image)

कुवैत से मुंबई जा रहे उसके एक विमान को पक्षी के टकरा जाने के बाद आपात स्थिति में कुवैत हवाईअड्डे पर उतरना पड़ा. यह पक्षी विमान के कॉकपिट से टकराया था.

कुवैत समाचार एजेंसी (केयूएनए) ने बताया कि विमान केयू301 को वापस हवाईअड्डा बुला लिया गया और यात्रियों को वैकल्पिक विमान से भेजा गया. कुवैत एयरवेज ने बताया कि यह घटना पिछले हफ्ते हुई.

प्लेन से पक्षियों का टकराना आमतौर पर खतरनाक होता है. अब तक हुई इस तरह की कुछ घटनाएं भयंकर हादसे का कारण भी बनी हैं. हालांकि पक्षियों के टकराने के 65 प्रतिशत मामलों में विमान को मामूली नुकसान पहुंचा.

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement