scorecardresearch
 

डेल्टा एयरलाइंस के प्लेन पर गिरी बिजली, वायरल हुआ वीडियो

आसमान से बिजली गिरने के किस्से तो आपने खूब सुने होंगे, लेकिन बीते दिनों सैकड़ों मुसाफिरों से भरे एक अमेरिकी विमान पर बिजली गिरने की घटना सामने आई है. अटलांटा एयरपोर्ट पर खड़े डेल्टा एयरलाइंस के बोईंग 737 विमान पर भारी बारिश के बीच आसमान से उस वक्त गिरी, जब वो टेकऑफ की तैयारी में था. विमान में 111 लोग सवार थे, जबकि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

आसमान से बिजली गिरने के किस्से तो आपने खूब सुने होंगे, लेकिन बीते दिनों सैकड़ों मुसाफिरों से भरे एक अमेरिकी विमान पर बिजली गिरने की घटना सामने आई है. अटलांटा एयरपोर्ट पर खड़े डेल्टा एयरलाइंस के बोईंग 737 विमान पर भारी बारिश के बीच आसमान से उस वक्त गिरी, जब वो टेकऑफ की तैयारी में था. विमान में 111 लोग सवार थे, जबकि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

विमान में बिजली गिरने को लेकर यूट्यूब पर एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो पोस्ट करने वाले जैक पर्किन्स के मुताबिक यह घटना 18 अगस्त की है. विमान रनवे पर खड़ा था और उसमें 111 मुसाफिर और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे. तेज बारिश के कारण विमान उड़ने में कुछ देरी हो रही थी, लेकिन तभी अचानक विमान के पिछले हिस्से पर आसमान से बिजली गिरी.

देखें, घटना का वीडियो-

Advertisement
Advertisement