scorecardresearch
 

किसी के सिर में इतनी जूं कैसे हो सकती हैं

किसी के सिर में कितनी जूं हो सकती हैं. जाहिर है सिर की जूं किसी को भी परेशान कर देती हैं तो ये प्रश्न भी परेशान कर ही देगा. लेकिन हाल ही में यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया गया है, इस वीडियो में एक लड़की के सिर के जूं दिखाए गए हैं. यह वीडियो देखने के बाद आप भी यह कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि संभवत: इससे ज्यादा जूं किसी के सिर में नहीं हो सकते.

Advertisement
X
कंघी पर दिख रहे जूं...
कंघी पर दिख रहे जूं...

किसी के सिर में कितनी जूं हो सकती हैं. जाहिर है सिर की जूं किसी को भी परेशान कर देती हैं तो ये प्रश्न भी परेशान कर ही देगा. लेकिन हाल ही में यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया गया है, इस वीडियो में एक लड़की के सिर के जूं दिखाए गए हैं. यह वीडियो देखने के बाद आप भी यह कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि संभवत: इससे ज्यादा जूं किसी के सिर में नहीं हो सकते.

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लड़की की मां उसके सिर से जूं निकालने की जद्दोजहद कर रही है. मां एक कंघी लेकर जूं निकालने की कोशिश कर रही है, लेकिन जल्दी ही पूरी कंघी जूं से भर जाती है. इसके बावजूद लड़की के सिर में ढेरों जूं रेंगते हुए भी देखे जा सकते हैं.

कैमरे को कंघी पर फोकस किया जाता है तो उस पर सफेद और हरे रंग की हजारों जूं रेंगती हुई दिखाई देती हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग्स स्कूल ऑफ बायोलॉजी साइंस की लेक्चरर डॉ. अलेजैंड्रा पेरोटी भी इस वीडियो को देखकर हैरत में पड़ गईं. वे जूं को सिर में संक्रमण का नतीजा बताती हैं. उनके अनुसार यूके और यूरोप में संक्रमण एक आम बात है, लेकिन इस स्तर पर नहीं.

जूं इंसान के सिर में काटकर इंसानी खून पर पलते हैं. मादा जूं सिर की त्वचा के करीब अंडे देती है, जिससे उन्हें गर्माहट मिलती है. इसके बाद ये तेजी से दुगुने और चौगुने होने लगते हैं. डॉ. पेरोटी के अनुसार जिस तरह की समस्या से ये बच्ची गुजर रही है उसमें जूं से निजात पाने का एक ही तरीका है और वह यह कि उसके सिर से सारे बाल काट दिए जाएं. इतनी मात्रा में जूं और उनके अंडों को हटाने के लिए कंघी और शैंपू से काम नहीं चलेगा.

Advertisement

डॉक्टर पेरोटी के अनुसार सिर में गंदगी जूं का कारण नहीं हैं. आपके बाल छोटे हों या बड़े, हर तरह के बालों में जूं हो सकते हैं.

देखें वीडियो...

Advertisement
Advertisement