scorecardresearch
 

यह है दुनिया का सबसे बड़ा कद्दू, वजन है 933 किलोग्राम

यहां के सालाना कद्दू वजन स्पर्धा में इस बार एक किसान जॉन हॉक्ली ने सबसे बड़ा कद्दू उगाने का पुरस्कार जीता. सेफवे वर्ल्ड चैंपियनशिप वे-ऑफ जो सैन फ्रैंसिस्को के दक्षिण में स्थित हाफ मून बे में हुआ, उसमें हॉक्ली के कद्दू का वजन 2,058 पाउंड (933 किलो) पाया गया. यह अमेरिका का आज तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.

Advertisement
X
इस कद्दू का वजन 933 किलो है
इस कद्दू का वजन 933 किलो है

यहां के सालाना कद्दू वजन स्पर्धा में इस बार एक किसान जॉन हॉक्ली ने सबसे बड़ा कद्दू उगाने का पुरस्कार जीता. सेफवे वर्ल्ड चैंपियनशिप वे-ऑफ जो सैन फ्रैंसिस्को के दक्षिण में स्थित हाफ मून बे में हुआ, उसमें हॉक्ली के कद्दू का वजन 2,058 पाउंड (933 किलो) पाया गया. यह अमेरिका का आज तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.

इस प्रतियोगिता में कई और विजेताओं ने भाग लिया. तीसरा स्थान रॉब ग्लोबस को मिला जिनके कद्दू का वजन 1,740 पाउंड रहा. दूसरा पुरस्कार रस पग को मिला जिनके कद्दू का वजन 1,828 पाउंड था लेकिन दुर्भाग्य से वह सड़ जाने के कारण उन्हें पुरस्कार से वंचित होना पड़ा.

इस स्पर्धा में लाए गए कद्दुओं को फोर्क लिफ्ट से उठाना पड़ा. उनका वजन इतना था कि कई लोगों को उन्हें उठाने में मदद करनी पड़ी.

Advertisement
Advertisement