scorecardresearch
 

इस फेमस मॉडल का दावा, 'एक दिन में 5 करोड़ खर्च किए'!

कोई एक दिन में कितना खर्च कर सकता है? एक मॉडल ने एक दिन के अंदर करोड़ों रुपए खर्च करने का दावा किया है. लेकिन ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर उसने इतना पैसा कहां खर्च किया.

Advertisement
X
केलेसी जॉनसन एक फेमस मॉडल हैं (Credit: Kelsey Johnson )
केलेसी जॉनसन एक फेमस मॉडल हैं (Credit: Kelsey Johnson )
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्‍कॉटलैंड की रहने वाली है ये मॉडल
  • इंंस्‍टाग्राम पर इस मॉडल के करीब 30 हजार फॉलोअर

एक मॉडल ने ऐसा दावा किया है, जिसे सुनकर कई लोगों के होश उड़ सकते हैं. उसने इतने पैसे खर्च कर डाले जितना एक सामान्‍य आदमी अपने पूरे जीवन में कमा नहीं पाता है. हालांकि, उसने इतने पैसे कहां खर्च कर डाले, ये जानना बेहद जरूरी है.  

आखिर इस मॉडल ने कितने पैसे खर्च किए होंगे? 1 लाख, दो लाख, 50 लाख ..... इतने नहीं जनाब, मॉडल ने दावा किया है कि उसने एक दिन में करीब 5 करोड़ रुपए खर्च कर दिए.

मॉडल का नाम है केलेसी जॉनसन (Kelsey Johnson). केलेसी जॉनसन स्‍कॉटलैंड के थुरसो (Thurso) की रहने वाली हैं. 

कहां खर्च किया इतना पैसा? 
अब आप ये जरूर सोच रहे होंगे आखिर केलेसी ने इतना पैसा एक दिन में कैसे खर्च किया और कहां खर्च किया? केलेसी ने करीब 5 करोड़ की कुल राशि से एक घर, एक मर्सिडीज SUV, हॉट टब, स्‍पेशल जूसर खरीदा. इनमें केवल स्‍पेशल जूसर की कीमत ही अकेले 3 लाख रुपए थी. केलेसी के इस घर में 6 बेडरूम हैं. 

मॉडल बोली, मैंने पैसे बर्बाद नहीं किए
केलेसी ने इतना खर्चा करने के बाद कहा,'  मैं बहुत ज्‍यादा मेहनत करती हूं और बिल्‍कुल भी पैसा बर्बाद नहीं करती हूं. पर कई बार मैं बेहतर चीजें जिंदगी में चाहती हूं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kelsey Johnson (@khomeacc)

केलेसी ने बताया कि प्रॉपर्टी में एक न एक दिन निवेश करना ही होता है और ये लंबी अवधि के लिए होने वाली खरीदारी होती है. केलेसी ने 'द सन' के साथ बातचीत में ये भी बताया कि उन्‍होंने बहुत ही कम उम्र में ये घर खरीद लिया है. जिससे उनका भविष्‍य भी सुरक्षित हो गया है. 

पहले थीं होटल क्‍लीनर और फिर एडल्‍ट इंडस्‍ट्री में काम 
इस रिपोर्ट के मुताबिक, केलेसी पहले एक होटल में सफाई, बाल काटने वाले की सहायिका और वेट्रेस के तौर काम करती थीं. जब वह इस काम से थक गईं तो उन्‍होंने एडल्‍ट इंडस्‍ट्री से जुड़े काम करने लगीं. वहीं उन्‍होंने 79 लाख रुपए का टैक्‍स भी जमा किया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kelsey Johnson (@khomeacc)

केलेसी की मां कैरोल ने बताया, ' उसने मुझसे कहा कि जब कोई पूछे तो ये बता दें कि मैं मीडिया मार्केटिंग में काम करती हूं. लेकिन मैंने उससे कहा कि जो भी तुम कर रही हो, उसको देखकर तुम्‍हें शर्माने या लज्जित होने की जरूरत नहीं है'.  

वहीं केलेसी के बॉयफ्रेंड भी उनको खूब सपोर्ट करते हैं. केलेसी के इंस्‍टाग्राम पर करीब 30 हजार फॉलोअर हैं. उन्‍होंने अपने नए घर के कई फोटो इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट किए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement