scorecardresearch
 

हद हो गई! ट्रेन के अंदर कुकर में पकाया चावल, फिर पति को परोसने लगी महिला

इन दिनों सोशल मीडिया (Tiktok) पर ट्रेन में बैठी एक महिला का वीडियो वायरल हुआ है. महिला इसमें एक कुकर में से गरम चावल निकालकर अपने पति को परोस रही है. वीडियो सामने आया तो लोग इसपर खूब रिएक्शन देने लगे.

Advertisement
X
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

बीते दिनों दिल्ली की मेट्रो ट्रेन में नाच गाना,अश्लीलता और हेयर स्ट्रेटनिंग करने जैसे वीडियो सामने आए थे जो काफी चर्चा का विषय बने थे. इसमें कपल के किस से लेकर रील के लिए लोगों को डांस करते देखा गया. लेकिन हाल में टिकटॉक (Tiktok) प्लेटफॉर्म पर जो वीडियो वायरल हुआ वह और भी हैरान करता है. ये नया वीडियो चीन के चोंगकिंग में एक हाई स्पीड ट्रेन के अंदर का है.

ट्रेन में कुकर खोलकर परोसे गरमा गरम चावल

इसमें चलती ट्रेन में अपने पति के साथ सीट पर बैठी एक चीनी महिला इलैक्ट्रिक राइस कुकर से गरमा गरम चावल निकालकर परोसती दिख रही है. हालांकि, वह कुकर को इलैक्ट्रिक सप्लाई कैसे दे रही है ये वीडियो में साफ नहीं है. माना जा रहा है कि ट्रेन का चार्जिंग पोर्ट की मदद से ऐसा कर रही है. 

'ये लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़'

किसी अन्य पैसेंजर ने महिला का वीडियो बनाकर टिकटॉक पर शेयर किया तो ये वायरल हो गया. इसे अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कई टिकटॉक यूजर्स को ये फनी लगा तो कुछ लोगों ने इसे बेवकूफी कहा और गुस्सा जाहिर किया. एक ने लिखा- क्या मजाक है ये ट्रेन में बैठे लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है, यहां आग लगाओगी क्या.

Advertisement

'ट्रेन सॉकेट पर ओवरलोड से लग सकती है आग'
 
सोहू पर एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए, मस्ट-शेयर न्यूज ने बताया कि महिला द्वारा राइस  कुकर के साथ सीट के चार्जिंग बे का उपयोग सुरक्षा के नजरिए से अवैध हो सकता है. इससे सॉकेट पर ओवरलोड के चलते आग लग सकती है.

चीन में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अजीब हरकतों के कस्से पहले भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनते रहे हैं. इसी साल जून में, दक्षिणी चीन में एक बुजुर्ग महिला एक महिला यात्री के साथ बुरी तरह से लड़ने लगी थी जिसका वीडियो वायरल हुआ था.

 

Advertisement
Advertisement