scorecardresearch
 

महिला हैरान, घर का लॉक तोड़ पलंग पर सोया अनजान शख्स, छोड़ गया ये चीजें- PHOTOS

इस महिला का कहना है कि वह उस वक्त अपनी दोस्त के घर पर थी, जब ये शख्स उसके घर में घुसा. ये बाकायदा पलंग पर सोया. फिर इसने सोशल मीडिया पर मैसेज भेजना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
महिला के घर में आया अनजान शख्स (तस्वीर- Caitlin Sullivan / SWNS)
महिला के घर में आया अनजान शख्स (तस्वीर- Caitlin Sullivan / SWNS)

एक महिला उस वक्त हैरान रह गई, जब उसे पता चला कि उसकी पीठ पीछे उसके घर पर कोई आया था. ये शख्स उसके पलंग पर सोया और जाते जाते कुछ छोड़कर भी गया. उसने सिक्योरिटी कैमरा चैक करवाया, जिसके बाद उसे इस बारे में पता चला. मामला स्कॉटलैंड का है. शख्स घर में काफी गंदगी करके गया. जमीन और पलंग पर खून के धब्बे और पट्टी मिलीं. लेकिन ये कहानी यहीं खत्म नहीं होती. इस शख्स ने बाद में महिला को मैसेज भेजकर भी परेशान किया. उसने मैसेज में उसे शुक्रिया कहा. 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 22 साल की कैटलिन सुलिवान एक रात के लिए अपनी दोस्त के घर ठहर गई थीं. जब वो सुबह उठीं, तो फोन में सिक्योरिटी कैमरा सॉफ्टवेयर से नोटिफिकेशन आने लगे. इनसे पता चला कि घर में कोई मौजूद है. सुलिवान ने कहा, 'मुझे मेरी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था. मैं हैरान थी. मुझे नहीं पता था कि ये क्या है. मैं सोच भी नहीं सकती कि मेरे पलंग पर कोई पुरुष लेटा हुआ था. मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि वो मेरे घर में कैसे घुसा.' सुलिवान को जैसे ही इस बारे में पता चला उन्होंने पुलिस को फोन किया. वो खुद भी अपने घर के लिए रवाना गईं.

पलंग पर आराम से सोकर गया शख्स (Caitlin Sullivan / SWNS)
पलंग पर आराम से सोकर गया शख्स (Caitlin Sullivan / SWNS)

अभी तक नहीं हुआ गिरफ्तार

Advertisement

हालांकि इस शख्स को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. सुलिवान कहती हैं कि उन्हें पड़ोसी ने बताया कि ये अनजान शख्स घर में रात के 10 बजे आने की कोशिश कर रहा था लेकिन वो इस पर चिल्ला दिया. इसके एक दिन बाद उन्हें फेसबुक पर अज्ञात पुरुष के मैसेज आने लगे. इनमें लिखा था, 'मैं आपसे ईमानदारी से माफी मांगता हूं. मेरी तबीयत ठीक नहीं थी. मुझे अपने घर में आराम करने देने के लिए धन्यवाद, उम्मीद है कोई नुकसान नहीं हुआ होगा.' उसने सुलिवान से कहा कि वो एक दिन उनसे मिलने की उम्मीद कर रहा है.

घर में खून के धब्बे और पट्टी मिलीं (Caitlin Sullivan / SWNS)
घर में खून के धब्बे और पट्टी मिलीं (Caitlin Sullivan / SWNS)

सुलिवान को इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि इस शख्स को उनका नाम कैसे पता चला. वो अपने बेटे को लेकर भी चिंतित हैं. उन्होंने मैसेज मिलने के बाद दोबारा पुलिस को फोन किया. जिसने उस शख्स को सोशल मीडिया पर ब्लॉक करने की सलाह दी. लेकिन अब सुलिवान को डर है कि ये शख्स उनके घर में दोबारा आ सकता है. 

उनका कहना है कि उस पलंग पर वो अपने बेटे के साथ सोती हैं. घटना के बाद से अपने घर में नहीं रह रहीं. शख्स को अभी तक सजा नहीं मिली है. वहीं पुलिस ने घटना की पुष्टि की है लेकिन कहा कि शख्स ने कोई आपराधिक काम नहीं किया है. इस शख्स से बात भी की गई. साथ ही शिकायतकर्ता से बात की गई. दोबारा उन्हें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement