scorecardresearch
 

'सोनम गुप्‍ता' को ये कैफे देगा फ्री बियर!

सोनम गुप्‍ता इंटरनेट पर नया सेंसेशन है. हर कोई उसके बारे में ही बात कर रहा है. अब देश की सबसे बड़ी बियर कैफे चेन ने कहा है कि जिसका नाम भी सोनम गुप्‍ता होगा, वे उसे फ्री में बियर देंगे.

Advertisement
X
सोनम गुप्‍ता को मिलेगी फ्री बियर
सोनम गुप्‍ता को मिलेगी फ्री बियर

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से #sonamguptabewafahai ट्रेंड कर रहा है. लोग धड़ाधड़ कमेंट कर रहे हैं कि सोनम गुप्‍ता बेवफा है या नहीं.

लोगों के लिए ये एक फन्‍ा है लेकिन इन सबके बीच एक बियर कैफे चेन ने अनोखा ऑफर दिया है. इस कैफे ने कहा है कि हमारे पास सोनम गुप्‍ता नाम की जितनी भी लड़कियां या महिलाएं आएंगी, हम उन्‍हें फ्री में बियर देंगे.

इस मेले में मिलती है सिर्फ महिलाओं को एंट्री...

कैसे हुई शुरुआत
कुछ साल पहले किसी ने 10 रुपए के नोट पर लिख दिया था, 'सनम गुप्‍ता बेवफा है'. फिर ऐसे कई नोट दिखने लगे. इस साल अगस्‍त में इस तरह के नोट इंटरनेट में हर ओर छा गए. हद तो तब हो गई जब किसी ने 2,000 रुपए के नए नोट पर यही लिखकर उसे इंटरनेट पर डाल दिया.फिर क्‍या था, हर तरफ सोनम गुप्‍ता की ही बातें होने लगीं. सबने अपने-अपने तरीके से बताना शुरू किया कि सोनम गुप्‍ता बेवफा है या नहीं.

Advertisement

26 साल की छात्रा को मिला 'शराब रानी' का ताज

किसने दिया ऑफर
भारत की सबसे बड़ी बियर चेन The Beer Cafe ने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए कह दिया है कि सोनम गुप्‍ता नाम की जो लड़की इनके कैफे में आएगी उसे वे फ्री में बियर देंगे.

गजब! इस पेड़ पर उगती हैं औरतें...

बुधवार को एक ट्वीट कर इन्‍होंने कहा, 'हर कहानी के दो भाग होते हैं और अब हम एक ठंडी बियर के साथ सोनम गुप्‍ता की कहानी को सुनना चाहेंगे.'

यह कैफे 17 देशों की 50 तरीकों की बियर परोसता और सोनम गुप्‍ता का आईडी दिखाकर सोनम गुप्‍ता यहां से किसी भी ब्रांड की फ्री बियर ले सकती है.

Advertisement
Advertisement