scorecardresearch
 

विदा समादजई बिग बॉस से बाहर

बिग बॉस की सदस्य एवं मिस अफगानिस्तान विदा समादजई इस रियलिटी टेलीविजन शो से बाहर हो गई. वह इस शो से बाहर होन वाली सातवीं प्रतियोगी हैं.

Advertisement
X

बिग बॉस की सदस्य एवं मिस अफगानिस्तान विदा समादजई इस रियलिटी टेलीविजन शो से बाहर हो गई. वह इस शो से बाहर होन वाली सातवीं प्रतियोगी हैं.

32 वर्षीय विदा का बिग बॉस में प्रवास शांतिपूर्ण रहा. विदा का इस दौरान किसी अन्य सदस्य के साथ कोई बड़ा झगड़ा नहीं हुआ. विदा बिग बॉस के घर में प्रवेश करने वाले उन शुरुआती लोगों में शामिल थी जिनके साथ शो की शुरुआत हुई.

विदा ने कहा कि उसे अन्य सदस्यों को आपस में लड़ते और बहर करते देखकर बहुत दुख होता था. उसने इसके साथ ही पूजा मिश्रा पर आरोप लगाया कि घर में अधिकतर झगड़ों के लिए वही जिम्मेदार थी.

विदा ने एक सौंदर्य कार्यक्रम में बिकनी पहनी थी जिस पर उसके देश में काफी हायतौबा मची थी. विदा का मानना है कि बिग बॉस-5 के घर में मौजूद प्रतियोगियों में जूही परमार के जीतने की सम्भावना अधिक है.

Advertisement
Advertisement