scorecardresearch
 

मेरी नकल करती हैं कैटरीना: राखी

आइटम गर्ल राखी सावंत ने आरोप लगाया है कि बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने 'अग्निपथ' के नए संस्करण के आइटम गीत 'चिकनी चमेली' में उनकी नकल की है.

Advertisement
X

आइटम गर्ल राखी सावंत ने आरोप लगाया है कि बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने 'अग्निपथ' के नए संस्करण के आइटम गीत 'चिकनी चमेली' में उनकी नकल की है.

हमेशा विवादों को जन्म देने के लिए चर्चित 33 वर्षीया राखी ने यहां बिग स्टार्स एंटरटेनमेंट अवार्ड्स में कहा, "मुझे लगता है कि 'चिकनी चमेली' अच्छा गीत है. कैटरीना ने बहुत अच्छा नृत्य किया है लेकिन इसमें नया कुछ नहीं है. मैं पहले यह सब कुछ कर चुकी हूं. आप मेरे सभी गीत देख सकते हैं, मैं पहले ही यह सब कर चुकी हूं."

उन्होंने कहा, "मैंने 'देखता है तू क्या' में जो किया है वह उन्होंने 'शीला की जवानी' में किया है. 'चिकनी चमेली' में उन्होंने एक बार फिर मेरी नकल की है. इससे मालूम होता है कि कैटरीना सच में मुझे पसंद करती हैं.. यदि कोई मेरी नकल करना और मेरी तरह नृत्य करना चाहता है तो यह ठीक है."

राखी को अब तक कोई पुरस्कार नहीं मिला है. जब उनसे इस सम्बंध में पूछा गया तो उन्होंने खुद की तुलना आमिर खान से की. वैसे वह मजाकिया अंदाज में थीं और उन्होंने कहा, "आमिर और मैं एक जैसे हैं. न तो उन्हें पुरस्कार मिले हैं और न ही मुझे मिले हैं लेकिन हमने भारत का दिल जीता है और हमें किसी पुरस्कार की आवश्यकता नहीं है."

Advertisement

राखी अंतिम बार 'लूट' के आइटम गीत में बड़े पर्दे पर नजर आई थीं. वह इन दिनों रिएलिटी शो 'अजब देश की गजब कहानियां' का प्रस्तुतिकरण कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement