scorecardresearch
 

'चीनी सेना किसी भी देश के लिए खतरा नहीं'

चीनी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि चीन का सैन्य विकास किसी को केंद्र में रखकर नहीं है और न तो इससे किसी देश को कोई खतरा ही है.

Advertisement
X

चीनी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि चीन का सैन्य विकास किसी को केंद्र में रखकर नहीं है और न तो इससे किसी देश को कोई खतरा ही है.

पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जनरल स्टाफ डिपार्टमेंट के आपात प्रतिक्रिया कार्यालय के उपनिदेशक वू सिहुआ ने कहा, 'चीनी सशस्त्र बलों के विकास से किसी भी राष्ट्र को खतरा नहीं है. यह विकास राज्य की सम्प्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की हिफाजत के लिए है.'

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वू ने कहा कि चीन की आर्थिक वृद्धि और प्रौद्योगिकीय विकास की तर्ज पर चीन के सैन्य आधुनिकीकरण में प्रगति के बावजूद चीन की सैन्य शक्ति और दुनिया के उन्नत स्तरों के बीच अभी भी काफी अंतर है.

वू ने कहा कि चीन की विदेश नीति हमेशा से मित्रतापूर्ण और पड़ोसी देशों के साथ साझेदारी, तथा दोतरफा सम्पर्क स्थापित करने वाली रही है.

Advertisement
Advertisement