scorecardresearch
 

आराध्‍या बच्‍चन को सभी कह रहे हैं 'हैप्‍पी बर्थडे'

अमिताभ बच्चन के भव्य जन्म दिन के बाद आज उनकी पोती आराध्या का जन्मदिन है. आज आराध्‍या पूरे एक साल की हो गई है. इस मौके पर आराध्‍या की मम्‍मी ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा कि आराध्या का पहला जन्मदिन पारिवारिक स्तर पर मनाया जाएगा.

Advertisement
X
ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, आराध्‍या
6
ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, आराध्‍या

अमिताभ बच्चन के भव्य जन्म दिन के बाद आज उनकी पोती आराध्या का जन्मदिन है. आज आराध्‍या पूरे एक साल की हो गई है. इस मौके पर आराध्‍या की मम्‍मी ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा कि आराध्या का पहला जन्मदिन पारिवारिक स्तर पर मनाया जाएगा.

ऐश्‍वर्या-अभिषेक की बेटी आराध्‍या की एक झलक
अपनी बेटी आराध्या को लेकर बेहद ही सजग रहने वाली ऐश ने इससे पहले भी अपनी बेटी को लोगों से दूर रखने की बात कही थी. ऐश्‍वर्या ने मीडिया वालों से कहा था कि वो समझ सकती है कि मीडिया वालों का काम है फोटो खींचना और बाइट लेना लेकिन वो नहीं चाहती कि अभी से ही उनकी बेटी इन सारी चीजों का हिस्सा बनें. मैं भी एक मां हूं और हर मां अपनी बच्ची के लिए ऐसा ही सोचती है, उम्मीद है कि आप लोग मेरी बात समझ रहे होंगे.

देखें ऐश्‍वर्या राय की कुछ अनदेखी तस्वीरें
जब से ऐश्‍वर्या की बेटी दुनिया में आयी हैं तब से ही लोग उसकी एक झलक पाने को बेताब है. हो सकता है कि मीडिया और लोगों से अपनी बेटी को दूर रखने के लिए ऐश ने आराध्या का बर्थडे फैमिली के साथ मनाने का फैसला किया हो.

Advertisement
Advertisement