ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या की एक झलक आखिर दुनिया को मिल ही गई. मुंबई के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बेबी आराध्या की पहली झलक उस वक्त देखने को मिली जब ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी के साथ शिकागो जा रहीं थीं.

इस वक्त अभिषेक बच्चन शिकागो में यशराज बैनर की फिल्म 'धूम-3' की शूटिंग में व्यस्त है जहां के लिए ऐश्वर्या रवाना हुई है. गौरतलब है कि अभी तक अमिताभ बच्चन की पोती की तस्वीरें दुनिया से छिपा कर रखी गई थी लेकिन मंगलवार की रात आखिर आराध्या की झलक दिख ही गई.
बच्चन परिवार के चाहने वाले आराध्या को देखने के लिए तरसते रहे हैं लेकिन अब शायद उनकी मुराद पूरी हो गई. ऐश्वर्या के लिए शिकागो की यह यात्रा यादगार रहेगी जहां वो फिल्म 'धूम-3' के सेट पर पति अभिषेक बच्चन के साथ 'धूम-2' के दिनों को याद कर सकती हैं.
'धूम-2' में ऐश्वर्या ने सुनहरी का किरदार निभाया था. गौरतलब है कि जन्म के काफी समय बाद भी बच्चन परिवार ने आराध्या का कोई नाम नहीं रखा था और मीडिया उसे 'बेटी बी' के नाम से पुकारता था.