scorecardresearch
 
Advertisement

शादाब जकाती

शादाब जकाती

शादाब जकाती

शादाब जकाती (Shadab Jakati) एक यूट्यूबर है. वह उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना इंचौली क्षेत्र का रहने वाला है. अपने हल्के-फुल्के मजेदार रील्स और मासूम कॉमिक एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता. “10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी” वाले डायलॉग ने उसे रातों-रात स्टार बना दिया. शादाब की अनोखी वॉयस मॉड्यूलेशन, कॉमिक टाइमिंग और नटखट अंदाज ने उसे हर प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया.

उसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि रैपर बादशाह और क्रिकेटर रिंकू सिंह भी उसके फैन बन गए. दुबई में एक फ्लैट गिफ्ट मिलना उनके करियर का सबसे बड़ा मुकाम माना गया.

लेकिन 1 मिनट 8 सेकेंड का एक विवादित वीडियो के कारण उसे जेव की हवा खानी पड़ गई. वीडियो में वे एक परचून दुकान पर बैठे दिखाई देते हैं, जहां एक नाबालिग बच्ची सामान लेने आती है. बच्ची के जाने के बाद शादाब उसकी मां की सुंदरता पर अनुचित टिप्पणी करते दिखाई देते हैं. वीडियो के दूसरे हिस्से में वे बच्ची के घर जाते हैं और महिला से सामान के पैसों के बदले “किस” मांगने जैसी अभद्र और अपमानजनक बात कहते हैं. वीडियो में बच्ची और दो महिलाएं मौजूद थीं, जिसके कारण कंटेंट को नाबालिग से जुड़ा अशोभनीय और सामाजिक रूप से आपत्तिजनक माना गया. 

बीजेपी नेता द्वारा शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने शादाब को गिरफ्तार कर लिया.

जेल से जमानत पर छूटने के बाद शादाब ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी और आगे ऐसा कंटेंट कभी न बनाने का वादा किया.

और पढ़ें

शादाब जकाती न्यूज़

Advertisement
Advertisement