संजय सिंह
संजय सिंह (Sanjay Singh) एक राजनेता और 2018 से दिल्ली से राज्यसभा सदस्य हैं (Rajya Sabha Member). वह आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश, ओडिशा और राजस्थान के राज्य प्रभारी हैं. सिंह नवंबर 2012 में AAP की स्थापना के बाद से पार्टी के एक वरिष्ठ नेता रहे हैं. वह पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC Member) के सदस्य हैं.
संजय सिंह का जन्म 22 मार्च 1972 को उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में हुआ था (Sanjay Singh Date of Birth). वह अपने माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों के साथ दिल्ली में रहते हैं (Sanjay Singh Family). उन्होंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की (Sanjay Singh Education). उन्होंने 1994 में अनीता सिंह से शादी की (Sanjay Singh Wife), जिनसे उनके एक बेटी, वर्तिका और एक बेटा, उत्कर्ष है (Sanjay Singh Daughter and Son).
उन्होंने 1994 में लखनऊ में आजाद समाज सेवा समिति का गठन किया. उन्होंने गरीबों को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में काम किया. सिंह समय-समय पर फेरीवालों से संबंधित आंदोलनों से जुड़े रहे हैं और नेशनल हॉकर्स फेडरेशन का भी हिस्सा हैं (Sanjay Singh Career in Social Work).
संजय सिंह देश भर में अन्ना हजारे के 2011 के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की विरासत को आगे बढ़ाया. उन्होंने पंजाब के राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर नशीले पदार्थों के व्यापार में शामिल होने और पंजाब में इस खतरे को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं करने का आरोप लगाया था. सिंह 2018 से संसद में सक्रिय हैं और देश में मुद्दों के खिलाफ अपने साहसिक और आक्रामक बयानों के लिए जाने जाते हैं (Sanjay Singh Career in Politics).
सिंह को बच्चों में कुपोषण, बाल तस्करी की रोकथाम, बच्चों के यौन शोषण जैसे मामलों पर उनके प्रयासों के लिए 2020 में यूनिसेफ इंडिया ने पीजीसी पुरस्कार से सम्मानित किया था (PGC Award by UNICEF India).
सांसद संजय सिंह ने बुधवार को राज्यसभा के शून्यकाल में लद्दाख के जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया. सिंह ने सदन में कहा कि सोनम वांगचुक कोई अपराधी नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित शिक्षाविद और जलवायु कार्यकर्ता हैं.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एक ट्वीट कर बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन पर हमला बोला है. ट्वीट में उन्होनें कहा कि 'अब पर्ची के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष भी चुने जा रहे हैं, जैसे पहले मुख्यमंत्रियों के लिए होता था. संजय सिंह ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री पर्ची के माध्यम से चुने जाते थे और अब राष्ट्रीय अध्यक्ष भी.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि इस पूरे मामले का हमने खुलासा किया था. मंत्रियों के घर में तैंतीस तैंतीस वोट हो गए थे जो बड़ी गड़बड़ियों का संकेत देती है. यह मामला चुनाव प्रक्रिया में हुई धांधली को दिखाता है और इसे लेकर कई सवाल खड़े होते हैं. पूरी स्थिति में कई अनियमितताएं सामने आई हैं जो चुनाव निष्पक्षता पर प्रभाव डाल सकती है.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी वार किया है. उन्होनें कहा कि 'चुनाव आयोग ढीठ होकर बैठा हुआ है चुनाव आयोग बेपरवाह क्यों है क्योंकि उसके ऊपर मोदी जी का हाथ है.'
AAP नेता संजय सिंह का कहना है कि पूरे देश में वोट चोरी एक गंभीर समस्या बन चुकी है. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के क्षेत्र में चुनाव के पहले बयालीस हज़ार वोट कटने की जानकारी मिली है. यह मुद्दा हमारे लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर कर सकता है. वोटरों का विश्वास बहाल करना और चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना बेहद जरूरी है ताकि हर वोट की गिनती सही तरीके से हो सके.
राज्यसभा के शीतकालीन सत्र में वंदे मातरम् पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् के टुकड़े करने से देश का बंटवारा हुआ.
संजय सिंह ने घोषणा की कि आम आदमी पार्टी 21 से 26 दिसंबर तक रामपुर से अमरोहा तक वोट बचाओ संविधान बचाओ पदयात्रा चलाएगी. उन्होंने दावा किया कि यूपी में बड़े स्तर पर असली वोटरों के नाम हटाए जा रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने इसपर चर्चा के लिए राज्यसभा में नोटिस दिया है. सांसद ने कहा कि BLO काम के बोझ, निलंबन के डर से जूझ रहे हैं.
आम आदमी पार्टी की "रोजगार दो–सामाजिक न्याय दो" पदयात्रा सातवें दिन अमेठी पहुंची, जहां युवाओं, किसानों, महिलाओं और बुनकरों ने सांसद संजय सिंह का जोरदार स्वागत किया. संजय सिंह ने यूपी में बढ़ती बेरोजगारी, जातीय भेदभाव और दलित–पिछड़ों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर भाजपा सरकार पर तीखे आरोप लगाए. पदयात्रा ने कई इलाकों में बड़ा जनसमर्थन हासिल किया है.
यूपी में आम आदमी पार्टी की “रोज़गार दो–सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा के तीसरे दिन बीकापुर से कूरेभार तक जबरदस्त भीड़ उमड़ी. संजय सिंह ने बेरोज़गारी, पेपर लीक, भ्रष्टाचार और सामाजिक भेदभाव को यूपी की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए सरकार पर हमला किया.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह अयोध्या से प्रयागराज तक की पदयात्रा पर निकल गए हैं. संजय सिंह ने कहा है कि हमने रोजगार और सामाजिक न्याय के मुद्दे पर जनता को जागरूक करने का संकल्प लिया है.
लाल किले के सामने विस्फोट होने के कुछ देर बाद ही विपक्ष को ऐसा लगा कि मौका अच्छा है तुरंत सरकार को घेर लिया जाए. इसके बाद तो जैसे सरकार से इस्तीफा मांगने वालों की झड़ी लग गई. ये सब तब हो रहा था जब घटना की जांच शुरू भी नहीं हो पाई थी. ये चिंता किसी को नहीं दिखी कि अभी कहीं और भी विस्फोट हो सकता है. सुरक्षा बलों का मनोबल बनाए रखने की बात तो दूर ही है.
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में 12 से 24 नवंबर तक “रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो” नाम की 180 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकालने जा रही है. इसका नेतृत्व राज्यसभा सांसद संजय सिंह करेंगे. यह यात्रा अयोध्या की सरयू से शुरू होकर प्रयागराज के संगम तक जाएगी.
दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया कि 'शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर एक धीरे चल रही कार ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी थी, तभी उसमें अचानक विस्फोट हुआ. आसपास खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. सभी एजेंसियां - फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) मौके पर मौजूद हैं और जांच जारी है.'
बिहार चुनावी माहौल में आम आदमी पार्टी की एंट्री से हलचल मच गई है. पटना में AAP सांसद संजय सिंह ने भाजपा-जेडीयू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीस साल में बिहार की हालत नहीं बदली. उन्होंने नीतीश कुमार, पीएम मोदी और योगी सरकार पर तीखे तंज कसते हुए जनता से बदलाव की अपील की.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह और अयोध्या सुंदरीकरण परियोजनाओं में करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जनता के पैसों का दुरुपयोग नहीं, बल्कि प्रभु श्रीराम और गौ माता के नाम पर किया गया पाप है. संजय सिंह ने योगी सरकार से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
CJI जस्टिस बीआर गवई पर हुए हमले के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल और उनके साथी हद से ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं. क्या और राजनीतिक दलों को इस मामले में दलितों का मुद्दा नहीं समझ में आ रहा है? वो भी तब जबकि बिहार में चुनावी माहौल पूरी तरह गर्म है.
आम आदमी पार्टी (AAP) नेता संजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की संरचना पर गंभीर सवाल उठाए हैं. संजय सिंह ने पूछा कि पिछले 100 वर्षों में देश की 85% आबादी की आरएसएस में हिस्सेदारी क्यों नहीं हुई. उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि 100 वर्षों में एक भी दलित, आदिवासी या पिछड़े वर्ग का व्यक्ति आरएसएस का प्रमुख क्यों नहीं बना.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 साल पूरे होने पर संगठन की संरचना और इतिहास पर सवाल उठाए गए हैं. यह पूछा गया है कि "100 वर्षों में इस देश की 85% लोगों की हिस्सेदारी आरएसएस में क्यों नहीं हुई?" संगठन में एक भी दलित, आदिवासी या पिछड़े वर्ग का व्यक्ति प्रमुख क्यों नहीं हुआ, इस पर भी प्रश्नचिह्न लगाया गया है.
भारत की एशिया कप में जीत के बाद अब देश में सियासत तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने क्रिकेट और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर सरकार की नीतियों पर तीखे सवाल उठाए हैं. उन्होंने 'खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता' के सिद्धांत का हवाला देते हुए पूछा कि 'खून और खेल एक साथ कैसे चल सकता है?
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भाजपा पर दिल्ली के मेहरम नगर और मद्रासी कैंप को उजाड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 'जहां झुग्गी वहीं मकान' का बीजेपी का वादा जुमला साबित हुआ.