scorecardresearch
 
Advertisement

मारुति विक्टोरिस

मारुति विक्टोरिस

मारुति विक्टोरिस

मारुति सुजुकी ने 3 सितंबर, 2025 को एक नया मॉडल लॉन्च किया Maruti Victoris. यह एक तकनीक से भरपूर एसयूवी है जो मारुति ब्रेजा से बड़ी है. इसे एरिना डीलरशिप के जरिए बेची जा रही है. यह संभवतः एरिना का सबसे महंगा उत्पाद होगा. पिछली अफवाहों में बताया गया था कि लॉन्च होने पर इस आगामी एसयूवी का नाम एस्कुडो होगा. बाद में, एक और नाम भी सामने आया - 'विक्टोरिस'. अब, लॉन्च की तारीख से पहले ही इस एसयूवी का आधिकारिक नाम लीक हो गया है. कार निर्माता की आधिकारिक वेबसाइट पर 'विक्टोरिस' नाम सूचीबद्ध है.

विक्टोरिस का मुकाबला सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई क्रेटा से है.

और पढ़ें

मारुति विक्टोरिस न्यूज़

Advertisement
Advertisement