Maruti Victoris को मिली इतनी सेफ्टी रेटिंग, वीडियो में देखें SUV का क्रैश टेस्ट

3 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

मारुति सुजुकी ने आज आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपनी नई मिड-साइज एसयूवी Maruti Victoris को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है. 

आ गई Maruti Victoris

Photo: ITG

नई Maruti Victoris का लुक और डिज़ाइन देखकर लगता है कि, ये काफी हद तक ई-विटारा से प्रेरित है. इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जो इसे बेहतर बनाते हैं.

कैसा है डिज़ाइन

Photo: Screengrab

Maruti Victoris की लंबाई 4,360 मिमी, चौड़ाई 1795 मिमी, उंचाई 1655 मिमी और इसमें 2600 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. यानी लंबाई में ये ग्रैंड विटारा (4345) से बड़ी है.

ग्रैंड विटारा से लंबी

Photo: Screengrab

इसमें 3 इंजन विकल्प मिलते हैं. जिसमें 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी ऑप्शन शामिल हैं. 

इंजन ऑप्शन

Photo: Screengrab

इसका मैनुअल वेरिएंट 21.18 किमी/लीटर, ऑटोमेटिक वेरिएंट 21.06 किमी/लीटर और ऑल-व्हीलड्राइव वेरिएंट 19.07 किमी/लीटर का माइलेज देता है.

माइलेज कितना देती है?

Photo: Screengrab

मारुति विक्टोरिस को सीएनजी के साथ भी पेश किया गया है. जिसमें अंडरबॉडी सीएनजी टैंक मिलता है. इसका सीएनजी वेरिएंट 27.02 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.

CNG का भी ऑप्शन

Photo: Screengrab

ये मारुति सुजुकी की पहली कार है, जिसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर मिलता है. इस एसयूवी में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग दिए गए हैं.

मारुति की पहली ADAS लेवल 2

Photo: Screengrab

भारत न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया है. जिसमें इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है. 

क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग

Photo: Bbncap.in

इस क्रैश टेस्ट में विक्टोरिस को एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी में 32 में से 31.66 प्वाइंट और चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी में 49 में से 43.00 प्वाइंट मिले हैं. 

एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी

Photo: Bbncap.in

फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में, विक्टोरिस ने 16 में से 15.66 अंक प्राप्त किए, जबकि ड्राइवर की छाती और घुटने की पर्याप्त सुरक्षा के लिए अंक कम रहे हैं.

फ्रंटल टेस्ट का हाल

Photo: Bbncap.in

आगे बैठे यात्री के शरीर के सभी अंगों की सुरक्षा भी अच्छी रही. साइड डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में, विक्टोरिस ने पूरे 16/16 प्वाइंट और साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट में भी इसे 'ठीक' रेटिंग मिली है.

साइड पोल टेस्ट

Photo: Bbncap.in

इसे डायनेमिक टेस्ट में (24/24) और सीआरएस इंस्टॉलेशन टेस्ट (12/12) में पूरे अंक मिले और व्हीकल असेस्मेंट टेस्ट में 13 में से 7 अंक मिले हैं.

डायनेमिक टेस्ट

Photo: Bbncap.in

क्रैश टेस्ट का वीडियो

Video: Bbncap.in