हर रोज इतने यूनिट बुक हो रही है Maruti Victoris! जानें कब होगी डिलीवरी

17 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

मारुति सुजुकी ने मिड-साइज एसयूवी सेग्मेंट में अपने दूसरे मॉडल Maruti Victoris को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है.

Maruti Victoris Launch

Photo: Marutisuzuki.com

आकर्षक लुक और एडवांस फीचर्स से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 10.50 लाख रुपये तय की गई है. जो टॉप मॉडल के लिए 19.99 लाख रुपये तक जाती है.

कीमत है इतनी

Photo: Marutisuzuki.com

कंपनी इसे अपने एरिना डीलरशिप के माध्यम से बेच रही है. जिसकी बिक्री 22 सितंबर से शुरू होगी. हालांकि इसकी बुकिंग 3 सितंबर से शुरू हो चुकी है.

बुकिंग शुरू

Photo: ITG

मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) पार्थो बनर्जी ने इस एसयूवी की बुकिंग से जुड़ी कुछ जानकारी मीडिया से शेयर की है.

क्या कहती है कंपनी

Photo: ITG

बिजनेंस स्टैंडर्ड को दिए अपने बयान में बनर्जी ने कहा कि, "हमें प्रतिदिन लगभग 1,000 बुकिंग मिल रही हैं... अब तक हमें लगभग 10,000 बुकिंग प्राप्त हो चुकी हैं."

बुक हुईं इतनी कारें

Photo: Marutisuzuki.com

बता दें कि, Maruti Victoris ब्रांड की पहली कार है जिसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसा शानदार सेफ्टी फीचर दिया गया है.

मारुति की पहली ADAS कार

Photo: Marutisuzuki.com

इसमें 10.25-इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड सिस्टम, स्मार्ट पावर्ड टेलगेट, एलेक्सा वॉयस कमांड और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलते हैं.

केबिन फीचर्स

Photo: Marutisuzuki.com

इस कार को भारत न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) और ग्लोबल NCAP, दोनों में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. 

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

Photo: bncap.in

विक्टोरिस में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, 3-प्वाइंट सीटबेल्ट और ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स मिलते हैं.

मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स

Photo: Marutisuzuki.com

तीन अलग-अलग इंजन ऑप्शन में आने वाली विक्टोरिस का पेट्रोल वेरिएंट 21.18 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 27.02 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.

माइलेज है शानदार

Photo: Marutisuzuki.com

Maruti Victoris देश भर में डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो चुकी है. 22 सितंबर से बिक्री शुरू होने के साथ इसकी डिलीवरी भी शुरू होने की उम्मीद है.

कब होगी डिलीवरी?

Photo: ITG