10 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
पहाड़ी सड़कों पर एक पल की चूक कभी-कभी बड़े हादसे का सबब बन जाती है. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भी कुछ ऐसा मामला देखने को मिला है.
Photo: Ashwin Satyadev/ITG
जहां संकरी सड़क पर हुए टाटा नेक्सॉन और मारुति विक्टोरिस के एक्सीडेंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Photo: Insta/@ashishshokeen9
इस सड़क हादसे ने नेटिजन्स के बीच 5-स्टार सेफ्टी रेटेड वाली दोनों कारों की सेफ्टी पर नई बहस छेड़ दी है.
Photo: Insta/@ashishshokeen9
फुटेज की शुरुआत मारुति विक्टोरिस के पीछे के हिस्से से होती है, जिससे अंदाजा लगता है कि यह टाटा नेक्सॉन से टकराई थी.
Photo: Insta/@ashishshokeen9
इसके बाद कैमरा नेक्सॉन पर जाता है, जो देश की बेस्ट सेलिंग कार टाटा नेक्सन का फेसलिफ्ट वर्जन प्रतीत होता है.
Photo: Insta/@ashishshokeen9
हादसे में टाटा नेक्सॉन के दाहिने फ्रंट हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा. बोनट पर जोरदार इंपैक्ट के निशान दिखे, जबकि फ्रंट बंपर, हेडलाइट, फेंडर और फॉग लैंप बुरी तरह डैमेज हो गए.
Photo: Insta/@ashishshokeen9
नेक्सॉन के ड्राइवर साइड का फ्रंट व्हील भी डैमेज नजर आ रहा है, जो आमतौर पर नेक्सॉन जैसी मजबूत कार में कम देखने को मिलता है.
Photo: Insta/@ashishshokeen9
इसके उलट, मारुति सुजुकी विक्टोरिस की हालत अपेक्षाकृत बेहतर नजर आई. नुकसान मुख्य रूप से बंपर, हेडलैंप और फेंडर तक सीमित रहा.
Photo: Insta/@ashishshokeen9
जबकि पहिए सुरक्षित दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि टक्कर के बाद भी विक्टोरिस चलने की हालत में नजर आ रही है.
Photo: Insta/@ashishshokeen9
इस दुर्घटना में शामिल नेक्सॉन भारत एनकैप से पहले टेस्ट की गई प्री-फेसलिफ्ट यूनिट है. उस समय इसने ग्लोबल एनकैप में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की थी.
Photo: bncap.in
हालांकि तब के टेस्ट पैरामीटर आज से अलग थे. इस एक हादसे के आधार पर नेक्सॉन की सेफ्टी पर सवाल उठाना सही नहीं होगा.
Photo: bncap.in
वहीं मारुति सुजुकी विक्टोरिस ब्रांड की उन शुरुआती एसयूवी में शामिल है, जिसने ग्लोबल एनकैप में पूरे 5-स्टार हासिल किए.
Photo: bncap.in
दोनों एसयूवी आज भी मजबूत और सुरक्षित मानी जाती हैं, हालांकि विक्टोरिस को नए प्लेटफॉर्म और बेहतर मटीरियल का फायदा मिलता है.
Photo: bncap.in
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि, "टाटा को थैंक्यू, जिसने मारुति को बिल्ड क्वॉलिटी इंप्रूव करने के लिए मजबूर किया."
Photo: Insta/@ashishshokeen9
कीमत की बात करें तो, विक्टोरिस 10.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आती है जबकि नेक्सॉन की कीमत 7.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Photo: ITG