19 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन ऑटो सेक्टर का ‘ऑस्कर’ कहे जाने वाले इंडियन कार ऑफ द ईयर (ICOTY) और इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर (IMOTY) का ऐलान हो चुका है.
Photo: X/@ICOTY_jury
अवॉर्ड्स ने अपने 20वें एडिशन में उन वाहनों को सम्मानित किया, जिन्होंने न सिर्फ सड़कों पर पहचान बनाई, बल्कि ग्राहकों के दिल और इंडस्ट्री का भरोसा भी जीता.
Photo: X/@ICOTY_jury
Maruti Victoris ने ICOTY खिताब अपने नाम किया. इस रेस में हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, हुंडई वेन्यू, किआ कैरेंस और टाटा हैरियर ईवी जैसे दावेदार कारें थीं.
Photo: ITG
कड़े मूल्यांकन के बाद स्कोडा काइलैक को पहला रनर-अप और महिंद्रा XEV 9e दूसरा रनर-अप चुना गया. जिसने इस कॉम्पटीशन को और भी खास बना दिया.
Photo: skoda-auto.co.in
लग्जरी और परफॉर्मेंस के सेगमेंट में इस बार वोक्सवैगन गोल्फ GTI ने बाजी मारी और प्रीमियम कार ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता.
Photo: volkswagen.co.in
प्रीमियम कार ऑफ द ईयर का खिताब जीतते हुए गोल्फ GTI ने टोयोटा कैमरी और BMW iX1 LWB को पीछे छोड़ा, जो क्रमशः पहले और दूसरे रनर-अप रहे.
Photo: volkswagen.co.in
ग्रीन कार ऑफ द ईयर का अवॉर्ड Mahindra XEV 9e के नाम रहा. इस रेस में किआ कैरेंस क्लैविस EV पहला रनर-अप और BMW iX1 LWB दूसरा रनर-अप बनी.
Photo: Mahindraelectricsuv.com
GCOTY कैटेगरी में बीएमडब्ल्यू आईएक्स1, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, एमजी साइबरस्टर, टाटा हैरियर EV और टेस्ला मॉडल वाई जैसी हाई-प्रोफाइल इलेक्ट्रिक कारें शामिल थीं.
Photo: ITG
इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर 2026 का खिताब TVS Apache RTX 300 ने अपने नाम किया.
Video: tvsmotor.com
इस मोटरसाइकिल ने होंडा सीबी 125 हॉर्नेट, केटीएम 390 एडवेंचर, केटीएम एंड्यूरो R, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 जैसी बाइक्स को पीछे छोड़ा.
Photo: Royalenfield.com
अंतिम नतीजों में KTM 390 एडवेंचर पहला रनर-अप और अल्ट्रावॉयलेट X47 दूसरा रनर-अप के रूप में उभरा.
Photo: ktmindia.com
ICOTY विजेता का चयन बेहद सख्त वोटिंग प्रक्रिया से किया जाता है. हर जूरी मेंबर को कुल 25 अंक दिए जाते हैं, जिसमें किसी एक कार को अधिकतम 10 अंक ही मिल सकते हैं.
Photo: X/@ICOTY_jury
निष्पक्ष मूल्यांकन करने के लिए हर जूरी मेंबर को कम से कम 5 कारों में अंक बांटना अनिवार्य होता है.
Photo: X/@ICOTY_jury
ICOTY के विजेताओं का चयन देश के प्रमुख ऑटोमोबाइल मैग्जीन, पब्लिकेशन और डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़े 19 अनुभवी जजों की जूरी ने किया.
Photo: X/@ICOTY_jury
इस बार के जूरी मेंबर्स में ऑटो टुडे के संपादक योगेंद्र प्रताप और एसोसिएट एडिटर दिपायन दत्ता भी शामिल रहे.
Photo: X/@ICOTY_jury