scorecardresearch
 
Advertisement

मार्क जकरबर्ग

मार्क जकरबर्ग

मार्क जकरबर्ग

मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg) दुनिया के सबसे प्रभावशाली उद्यमियों में से एक हैं, जिन्होंने न सिर्फ सोशल मीडिया की तस्वीर बदल दी, बल्कि डिजिटल दुनिया के भविष्य को भी नया आकार दिया. उनका जन्म 14 मई 1984 को न्यूयॉर्क, अमेरिका में हुआ. बचपन से ही उन्हें कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग में गहरी रुचि थी. उन्होंने 12 साल की उम्र में पहला बेसिक मैसेजिंग सॉफ्टवेयर “ZuckNet” बनाया, जिसे उनके पिता ने अपने डेंटल ऑफिस में इस्तेमाल किया.

2004 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान जुकरबर्ग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर “TheFacebook” नामक एक वेबसाइट बनाई. शुरू में यह सिर्फ हार्वर्ड के छात्रों के लिए थी, लेकिन इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी और कुछ ही समय में इसे अन्य विश्वविद्यालयों और फिर पूरी दुनिया के लिए खोल दिया गया. 2005 में इसका नाम बदलकर “Facebook” कर दिया गया.

फेसबुक ने सोशल नेटवर्किंग को एक नई दिशा दी और अरबों लोगों को जोड़ने का काम किया. हालांकि, इसके साथ जुकरबर्ग को डेटा प्राइवेसी, फेक न्यूज और यूजर डेटा के दुरुपयोग जैसे मुद्दों का भी सामना करना पड़ा. बावजूद इसके, उन्होंने लगातार नए फीचर्स और सुधार के जरिए फेसबुक को प्रासंगिक बनाए रखा.

2021 में जुकरबर्ग ने कंपनी का नाम बदलकर “Meta Platforms Inc.” कर दिया, जिसका उद्देश्य मेटावर्स (Metaverse) का निर्माण करना है. एक वर्चुअल दुनिया जहां लोग डिजिटल अवतार के जरिए काम, मनोरंजन और सामाजिक जुड़ाव कर सकेंगे. यह कदम तकनीकी क्षेत्र में एक बड़े बदलाव की ओर संकेत करता है.

जुकरबर्ग अपने सादगीपूर्ण जीवन, चैरिटी कार्य और तकनीकी नवाचार के लिए जाने जाते हैं. वे अपनी पत्नी प्रिसिला चान के साथ “Chan Zuckerberg Initiative” के जरिए शिक्षा, स्वास्थ्य और वैज्ञानिक शोध में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहे हैं.

और पढ़ें

मार्क जकरबर्ग न्यूज़

Advertisement
Advertisement