10 Sep 2025
Credit: AP
मार्क एस जकरबर्ग ने फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta के खिलाफ केस किया है. ये सच है, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है. दरअसल, ये केस एक वकील ने किया है.
Credit: Unsplash
एक अमेरिकी वकील जिनका नाम मार्क एस जकरबर्ग है, उन्होंने मेटा के खिलाफ केस किया है. उन्होंने दावा किया है कि कंपनी बार-बार उनका अकाउंट ब्लॉक कर रही है.
Credit: Unsplash
Mark S Zuckerberg इंडियाना में रहते हैं और पिछले 38 सालों से बैंकरप्सी कानून की प्रैक्टिस कर रहे हैं. उनका फेसबुक अकाउंट बार-बार ब्लॉक हो रहा है.
Credit: Unsplash
उन्होंने बताया कि पिछले 8 सालों में उनका फेसबुक अकाउंट 5 बार ब्लॉक हुआ है. हर बार उन्हें 'कोई और होने का दिखावा' करने की वजह से ब्लॉक किया गया है.
Credit: Unsplash
मार्क का कहना है कि बार-बार ब्लॉक होने से ना सिर्फ उनकी प्रैक्टिस पर प्रभाव पड़ता है बल्कि उन्हें कई हजार डॉलर का नुकसान भी होता है.
Credit: Unsplash
उन्होंने मैरियन सुपीरियर कोर्ट में केस किया है. उनका आरोप है कि मेटा ने एग्रिमेंट का उल्लंघन करते हुए 11,000 डॉलर (लगभग 8.2 लाख रुपये) के पेड ऐड्स हटा दिए हैं.
Credit: Unsplash
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ये सब ऐसा लगता है जैसे आप किसी हाईवे के किनारे बिलबोर्ड खरीदें, उसके लिए पैसे दें और लोगों को वो दिखे ही नहीं.
Credit: Unsplash
'इसके बाद वे आकर उस बिलबोर्ड के ऊपर कंबल डाल दें. जिससे आपने जिस सर्विस के लिए पेमेंट की है, आपको उसका लाभ ना मिले.'
Credit: Unsplash
मार्क एस जकरबर्ग ने बताया कि उन्होंने सभी संभव आइडेंटिटी प्रूफ दिए हैं, लेकिन इसके बाद भी उनका अकाउंट बार-बार ब्लॉक हो रहा है.
Credit: Unsplash