मार्क जकरबर्ग ने किया मार्क जकरबर्ग पर केस, Meta ने कहा सॉरी 

7 Sep 2025

Photo: AFP

Mark Zuckerberg ने किया दूसरे Mark Zuckerberg पर केस. यह आपको थोड़ा सा हैरान करने वाला केस लग सकता है.  यहां आपको बता देते हैं कि ये दोनों ही शख्स अलग-अलग हैं.

सामने आया अजीब केस 

Photo: AI Generated

पेशे से वकील Mark S Zuckerberg ने फेसबुक के खिलाफ केस किया. सोशल मीडिया फेसबुक का मालिकाना हक दूसरे मार्क जकरबर्ग के पास है. 

एक वकील, दूसरा Meta मालिक

Photo: AI Generated

दरअसल, Mark S Zuckerberg ने बताया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook ने उनका अकाउंट कई बार ब्लॉक किया है. बीते 8 साल में 5 बार अकाउंट को बंद किया जा चुका है.

FB अकाउंट किया बंद 

Photo: AI Generated

वकील ने जब इसके बारे में डिटेल्स में जानना चाहा तो उनको पता चला कि Meta ने इसलिए एक्शन लिया है कि वह किसी दूसरे का नाम यूज कर रहे हैं. वहीं,  उनका खुद का नाम Mark S Zuckerberg है.

कंपनी ने बताया ये कारण 

Photo: AI Generated

वकील जकरबर्ग ने बताया कि बार-बार फेसबुक अकाउंट ब्लॉक होने की वजह से उनके पेशे पर नकारात्मतक असर दिखाई दिया. 

पेशे पर पड़ा असर 

Photo: AI Generated

फेसबुक के इस एक्शन से Mark S Zuckerberg को फाइनेंशियली नुकसान हुआ. साथ ही सोसायटी में उनकी छवि भी खराब हुई है. 

फाइनेंशियली हुआ नुकसान 

Photo: AFP

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक अकाउंट बंद होने की वजह से उनके बिजनेस पर की कई हजार अमेरिकी डॉलर्स का नुकसान हुआ है. 

कई हजार डॉलर का नुकसान  

Photo: AI Generated

मुकदमें में उन्होंने कहा कि वह करीब 40 साल से वकालत रहे हैं. इसका मतलब है कि जब वह वकालत के पेशे में आए तब Meta CEO मार्क जकरबर्ग एक बच्चे रहे होंगे. 

40 साल से वकालत कर रहे

Photo: AI Generated

वकील ने अपने तर्क को गंभीरता से रखा और बताया कि फेसबुक अकाउंट ब्लॉक होने की वजह से उन्हें कई बार परेशानी का भी सामना करना पड़ा है.

कई बार हुई परेशानी 

Photo: AI Generated

Meta ने कहा कि वकील मार्क जकरबर्ग का अकाउंट दोबारा लाइव कर दिया है. कंपनी ये सुनिश्चित करेगी कि आगे से उनसे कोई गलती ना हो.  

Meta ने लाइव किया अकाउंट  

Photo: AI Generated