ख्वाजा मोहम्मद आसिफ (Khwaja Asif) पाकिस्तान के रक्षा मंत्री हैं (Pakistan Defense Minister). वे पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) यानी PML-N से जुड़े हुए हैं. वे कई दशकों से पाकिस्तान की राजनीति में सक्रिय हैं और उन्होंने विभिन्न मंत्रालयों का कार्यभार संभाला है, जिनमें जल और ऊर्जा और विदेश मंत्रालय शामिल हैं.
ख्वाजा आसिफ का जन्म 9 अगस्त 1949 को सियालकोट, पाकिस्तान में हुआ. वे एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने लाहौर के गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की और बाद में लंदन से अर्थशास्त्र की डिग्री ली. अपने शिक्षण जीवन के बाद वे कुछ वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय बैंकों में भी कार्यरत रहे.
उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1991 में की जब वे पहली बार नेशनल असेंबली के सदस्य बने. इसके बाद वे कई बार संसद के लिए चुने गए.
अपने लंबे राजनीतिक करियर में ख्वाजा आसिफ कई बार विवादों में भी घिरे. उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे और नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने जांच भी की. हालांकि, वे इन आरोपों से इनकार करते आए हैं और उन्हें अदालतों से राहत भी मिलती रही.
ख्वाजा आसिफ एक विवाहित व्यक्ति हैं और उनके बच्चे भी राजनीति में सक्रिय हैं. वे पाकिस्तान के उन नेताओं में गिने जाते हैं जो अपनी बेवाक शैली और तीखे भाषणों के लिए जाने जाते हैं.
पाकिस्तान ने स्वीकार कर लिया है कि भारत के खिलाफ जंग में उसे चीन की ओर से मदद मिली थी. एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ये बात स्वीकार ली है. इस दौरान उन्होंने चीन को एक सच्चा दोस्त भी बताया है. वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने दावा किया है कि पाक की वजह से ईरान और इजरायल के बीच जंग रुकी है.
मीटिंग हॉल में भारत और पाकिस्तान के रक्षा मंत्रियों ने अलग-अलग एंट्री ली और सदस्य देशों के ग्रुप फोटो सेशन में शामिल दिए. लेकिन राजनाथ सिंह और ख्वाजा आसिफ के बीच किसी तरह बातचीत की नहीं हुई. यहां तक कि दोनों मंत्रियों ने एक-दूसरे से कोई औपचारिक अभिवादन भी नहीं किया.
चीन के किंगदाओ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ये पहला मौका था, जब दोनों देशों के रक्षा मंत्री एक मंच पर थे.
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर बोलते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय समझौतों के भविष्य पर टिप्पणी की थी. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा था कि सिंधु जल संधि स्थगित हो या नहीं, शिमला समझौता पहले ही खत्म हो चुका है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शिमला समझौते को मृत दस्तावेज बताया है. उन्होंने कहा है कि अब विवादित मुद्दों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हल किया जाएगा न कि द्विपक्षीय स्तर पर.
पाकिस्तान में अब शहबाज सरकार के नेता भी विदेश मंत्री के आतंक पर कुबूलनामे से संभावित आर्थिक नुकसान को समझ रहे हैं. इसी संदर्भ में, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को उनकी ही संसद में सांसद मोहसिन अज़ीज़ के विरोध का सामना करना पड़ा. सांसद अज़ीज़ ने कहा कि 'जिस तरह पाकिस्तान में आतंकवादी ट्रेनिंग के बाद या फिर सोशल मीडिया से सुबूत मिलने के बाद पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कह कर मजाक उड़वाया ऐसा नहीं होना चाहिए था.' देखें...
पाकिस्तान में अब शहबाज सरकार के नेता भी विदेश मंत्री के आतंक पर कुबूलनामे से संभावित आर्थिक नुकसान को समझ रहे हैं. इसी संदर्भ में, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को उनकी ही संसद में सांसद मोहसिन अज़ीज़ के विरोध का सामना करना पड़ा. देखिए.
12 मई को अपने संबोधन में पीएम मोदी ने स्पष्ट किया था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को सिर्फ स्थगित किया है, स्थायी रूप से रोका नहीं है.पीएम मोदी के इस बयान से पाकिस्तान घबरा गया है.पाक विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले हमने आतंकवाद से सभी संबंध तोड़ दिए हैं.
पंजाब के आदमपुर एयरबेस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई जोरदार चेतावनी से पाकिस्तान घबरा गया है. उसके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बयान दिया है कि हमने आतंकवाद से सभी संबंध तोड़ दिए हैं. ख्वाजा आसिफ के इस बयान को विशेषज्ञ पाकिस्तान की गिरती वैश्विक छवि को बचाने के लिए एक हताश प्रयास के रूप में देखते हैं.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत-पाक सीजफायर एक सकारात्मक कदम है, लेकिन भविष्य की बातचीत में कश्मीर, सिंधु जल संधि और आतंकवाद जैसे मुद्दे जरूर उठेंगे.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, “कश्मीर, आतंकवाद और सिंधु जल संधि तीन प्रमुख मुद्दे हैं, जिन पर भारत के साथ चर्चा हो सकती है.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि यह युद्धविराम शांति की दिशा में मार्ग प्रशस्त करता है, तो यह एक स्वागत योग्य कदम होगा.
कायराना हमलों के बीच India को उकसा रहे Pakistan Defence Minister Khawaja Asif, बोले- 'हम जंग की दहलीज पर, हिसाब बराबर करना होगा...'
पाकिस्तानी सांसद जरताज गुल ने कहा कि हमारे रक्षामंत्री (ख्वाजा आसिफ) गैर-जिम्मेदार हैं, वे अंतरराष्ट्रीय मीडिया में जाकर देश की फज़ीहत करवा रहे हैं. इतना ही नहीं, गुल ने पाकिस्तान के रक्षामंत्री को संसद के पटल पर ट्रोल तक कह डाला. उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया में जाने का बहुत शौक़ है लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि वे क्या बोल रहे हैं.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक अजीबो-गरीब बयान सामने आया है. आसिफ ने कहा कि भारत के ड्रोन हमले को इसलिए नहीं रोका गया ताकि उनके एंटी-ड्रोन और एयर डिफेंस सिस्टम की लोकेशन जाहिर न हो. यह बयान कथित तौर पर भारत के ड्रोन हमले को रोकने में पाकिस्तान की विफलता के बाद आया, जिस पर ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी संसद में अपनी सेना का बचाव किया. देखिए.
पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने के लिए 8 और 9 मई की रात भारत की पश्चिमी सीमा पर एक साथ कई हमलों की कोशिश की थी. पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और अन्य हथियारों के जरिए भारतीय सीमाओं को निशाना बनाया गया था.
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हमने तो उनकी मिलिट्री और जहाजों को टारगेट किया है, जबकि उन्होंने हमारे सिविलियंस को टारगेट किया है, जहां हमले हुए हैं वहां न कोई टेररिस्ट ट्रेनिंग कैंप हैं न कोई अड्डे हैं. लेकिन भारत ने एक बहाना बनाकर 6-7 जगहों पर हमले किए हैं. ये टेंशन फिलहाल कम होने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि हम जवाब जरूर देंगे.
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय समेत नौ आतंकी ठिकाने तबाह किए हैं.इसके बाद अब पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया है.
पहलगाम हमले के बाद सरकार के हर फैसले में विपक्ष के साथ देने के आश्वासन के बावजूद कुछ नेताओं की जुबान हरकत में आने लगी थी, लेकिन जैसे ही पाकिस्तान की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर के सबूत पेश किये जाने लगे, सबको यू-टर्न लेने को मजबूर होना पड़ा.
Double Attack On Pakistan: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का करार जवाब देते हुए पाकिस्तान और POK में मंगलवार को एयर स्ट्राइक की, जिसमें 9 आतंकी ठिकाने तबाह हो गए. वहीं दूसरी ओर इस हमले के बाद बुधवार को Pakistan Stock Market Crash हो गया.
Stock Market: भारत की ओर से पाकिस्तान और POK में किए गए हमले के बाद Pakistan Defence Minister ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अगर भारत और कार्रवाई नहीं करता तो हम कुछ भी नहीं करेंगे. इसके चलते भारतीय बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली.
आसिफ ने इस्लामाबाद में पत्रकारों से कहा, 'ऐसी खबरें हैं कि भारत एलओसी पर किसी भी स्थान पर हमला कर सकता है... नई दिल्ली को उसका माकूल जवाब दिया जाएगा.' उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'वह राजनीतिक लाभ के लिए क्षेत्र को परमाणु युद्ध की कगार पर धकेल रहे हैं.'