scorecardresearch
 
Advertisement

ख्वाजा आसिफ

ख्वाजा आसिफ

ख्वाजा आसिफ

ख्वाजा मोहम्मद आसिफ (Khwaja Asif) पाकिस्तान के रक्षा मंत्री हैं (Pakistan Defense Minister). वे पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) यानी PML-N से जुड़े हुए हैं. वे कई दशकों से पाकिस्तान की राजनीति में सक्रिय हैं और उन्होंने विभिन्न मंत्रालयों का कार्यभार संभाला है, जिनमें जल और ऊर्जा और विदेश मंत्रालय शामिल हैं.

ख्वाजा आसिफ का जन्म 9 अगस्त 1949 को सियालकोट, पाकिस्तान में हुआ. वे एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने लाहौर के गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की और बाद में लंदन से अर्थशास्त्र की डिग्री ली. अपने शिक्षण जीवन के बाद वे कुछ वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय बैंकों में भी कार्यरत रहे.

उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1991 में की जब वे पहली बार नेशनल असेंबली के सदस्य बने. इसके बाद वे कई बार संसद के लिए चुने गए. 

अपने लंबे राजनीतिक करियर में ख्वाजा आसिफ कई बार विवादों में भी घिरे. उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे और नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने जांच भी की. हालांकि, वे इन आरोपों से इनकार करते आए हैं और उन्हें अदालतों से राहत भी मिलती रही.

ख्वाजा आसिफ एक विवाहित व्यक्ति हैं और उनके बच्चे भी राजनीति में सक्रिय हैं. वे पाकिस्तान के उन नेताओं में गिने जाते हैं जो अपनी बेवाक शैली और तीखे भाषणों के लिए जाने जाते हैं.

और पढ़ें

ख्वाजा आसिफ न्यूज़

Advertisement
Advertisement