scorecardresearch
 
Advertisement

सेलिना जेटली

सेलिना जेटली

सेलिना जेटली

सेलिना जेटली (Celina Jaitley) बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया (2001) हैं. 24 नवंबर 1981 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में जन्मी, सेलिना ने 2001 में “फीमिना मिस इंडिया” का खिताब जीता और उसी वर्ष “मिस यूनिवर्स 2001” प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

उनकी फिल्मी शुरुआत 2003 में मोहित रैना की थ्रिलर फिल्म जांनशी से हुई. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिनमें नो एंट्री, अपना सपना मनी मनी, गोलमाल रीटर्न्स और थैंक्यू शामिल हैं.वर्षों तक अभिनय के बाद, वह फिल्मों से दूर रही. लेकिन अब 2025 में उनके निजी जीवन और पारिवारिक मामलों को लेकर वह फिर सुर्खियों में आई.

खबरों के अनुसार उनके भाई रिटायर्ड मेजर विक्रांत जेटली यूएई में हिरासत में ले लिया गया. सेलिना ने उनकी रिहाई के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कोर्ट ने विदेश मंत्रालय को निर्देश दिए हैं कि विक्रांत को कानूनी व चिकित्सीय मदद मुहैया कराई जाए.

साथ ही, 25 नवंबर 2025 को सेलिना ने अपने ऑस्ट्रियाई पति पीटर हाग के खिलाफ मुंबई कोर्ट में घरेलू हिंसा (Domestic Violence) की शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने शारीरिक, मानसिक, और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने 50 करोड़ रुपये हर्जाना, बच्चों की कस्टडी, और 10 लाख रुपये मासिक भत्ता मांग की है. अदालत ने पति को नोटिस जारी कर अगली सुनवाई 12 दिसंबर तय की है.

सेलिना ने सोशल मीडिया पर तलाक की ओर इशारा किया है. उन्होंने लिखा है कि वे उन वादों को अब नहीं मानती जो कभी उनके पति ने किए थे.

और पढ़ें

सेलिना जेटली न्यूज़

Advertisement
Advertisement