25 DEC 2025
Photo: Instagram @celinajaitlyofficial
सेलिना जेटली की 15 साल की शादी में दरार आ गई है. उनके तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है. उन्होंने पति पीटर हाग पर पर डोमेस्टिक वायलेंस के आरोप लगाए हैं.
Photo: Instagram @celinajaitlyofficial
सेलिना को इस बीच उनके तीनों बेटों से भी दूर कर दिया गया है. वो ना उनसे मिल सकती हैं ना बात कर सकती हैं.
Photo: Instagram @celinajaitlyofficial
सेलिना अब भारत लौट आई हैं और इंस्टा पर अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि ये पहली क्रिसमस है जो वो उनके बिना बिता रही हैं.
Photo: Instagram @celinajaitlyofficial
सेलिना ने लिखा- जब आपसे दूर रखा जाता है, तब भी प्यार खत्म नहीं होता. वो बस और ज्यादा दर्द के साथ महसूस होता है. आज रात की हर प्रार्थना तुम्हारे नाम दिल से.
Photo: Instagram @celinajaitlyofficial
मेरे सबसे प्यारे बेटों- ये क्रिसमस ईव पहली बार है जब मैं अपने दिल के टुकड़ों से दूर हूं. विंस्टन, विराज और आर्थर. 13 सालों में, मैंने कभी भी तुम्हारे बिना क्रिसमस नहीं बिताया.
Photo: Instagram @celinajaitlyofficial
इन सभी सालों के दर्द और दुख के बावजूद अगर मुझे ये सब दोबारा करना पड़े, तो भी मैं सिर्फ तुम्हारे लिए ही करूंगी. तुम्हें पढ़ाना, तुम्हारे लिए खाना बनाना सब याद आता है.
Photo: Instagram @celinajaitlyofficial
फिर तुम्हें गले लगाना, चूमना, गिरती बर्फ के बीच एक-दूसरे से लिपटकर बैठना, और भी बहुत कुछ, मेरे प्यारे बच्चों. इन खूबसूरत यादों को आंसुओं के साथ याद करना और लिखना बहुत दर्द देता है, मेरे बच्चों.
Photo: Instagram @celinajaitlyofficial
सेलिना ने आगे लिखा कि- मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि इस क्रिसमस मैं तुमसे बात भी नहीं कर सकती, तुम्हारी आवाज भी नहीं सुन सकती. ये कितना दिल तोड़ देने वाला है.
Photo: Instagram @celinajaitlyofficial
जिसने तुम्हें जन्म दिया, पूरे प्यार और कोमलता से, वो ही दूर हो. ये बहुत ज्यादा दर्द देता है. मुझे उम्मीद है कि एक दिन, जब तुम बड़े हो जाओगे, तो समझ पाओगे कि ये सब क्यों हुआ.
Photo: Instagram @celinajaitlyofficial