पूर्व हास्य कलाकार, भगवंत सिंह मान आम आदमी पार्टी के सदस्य है (Bhagwant Mann Aam Aadmi Party). 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की और भगवंत मान को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया गया.
मान मई 2014 से पंजाब के संगरूर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं (Bhagwant Mann MP from Sangrur).
मान का जन्म 17 अक्टूबर 1973 को संगरूर जिले के सतोज गांव में हुआ था (Bhagwant Mann Date of Birth). उन्होंने यूथ कॉमेडी फेस्टिवल और इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं में भाग लिया और पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला में शहीद उधम सिंह गवर्नमेंट कॉलेज, सुनाम के लिए एक प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीते.
मान ने राजनीति, व्यापार और खेल जैसे विशिष्ट भारतीय मुद्दों के बारे में कॉमेडी परफॉर्मेंस किए और जगतार जग्गी के साथ अपना पहला कॉमेडी एल्बम बनाया. इसके बाद, मान ने राणा रणबीर के साथ कॉमेडी पार्टनरशिप की और दोनों ने मिलकर टेलीविजन कार्यक्रम भी किए. 2006 में, मान और जग्गी फिर से मिले और अपने शो नो लाइफ विद वाइफ के साथ कनाडा और इंग्लैंड का दौरा किया. 2008 में, मान ने स्टार प्लस पर ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में भाग लिया, जिससे उनके फैंस की संख्या में इजाफा हुआ (Bhagwant Mann Comedy Career).
2011 की शुरुआत में, मान पंजाब की पीपुल्स पार्टी में शामिल हो गए. 2012 में, उन्होंने लेहरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. मार्च 2014 में, मान संगरूर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने 211,721 मतों से जीत हासिल की. मान की शराब की तथाकथित लत 2017 के पंजाब चुनावों से पहले एक बड़ा विवाद बन गई. पार्टी ने इस विवाद को संभालने के लिए 2019 में बरनाला में एक रैली की, जहां उन्होंने फिर से शराब नहीं छूने की कसम खाई. 2019 आम चुनावों में मान को संगरूर से लगातार दूसरी बार जीत मिली (Bhagwant Mann Political Career).
उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @BhagwantMann है. उनके फेसबुक पेज का नाम Bhagwant Mann है. वे इंस्टाग्राम पर bhagwantmann1 यूजरनेम से एक्टिव हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जापान के दस दिवसीय दौरे पर हैं जहां वे विभिन्न सेक्टरों के निवेशकों से मिलकर राज्य में निवेश को बढ़ावा देने की योजना बना रहे हैं. उनका मुख्य फोकस कृषि, उद्योग और अवसंरचना सेक्टर पर है। टोक्यो, ओसाका और योकोहामा में जापानी दिग्गज कंपनियों के साथ बातचीत में निवेश के अवसरों को उजागर किया जा रहा है. मार्च 2026 में मोहाली में प्रगतिशील पंजाब निवेशक समिट आयोजित किया जाएगा जिसमें वैश्विक निवेशकों को आमंत्रित किया गया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जापान दौरे के तीसरे दिन राज्य के लिए ₹500 करोड़ के निवेश को मंजूरी दी. जापानी स्टील कंपनी आइची स्टील कॉरपोरेशन (टोयोटा की स्टील कंपनी) ने वर्धमान स्पेशल स्टील्स के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए. ये समझौता राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए एक अहम कदम है.
पंजाब सरकार ने मानसिक स्वास्थ्य और नशा-निवारण में बड़ा कदम उठाते हुए देश की पहली सरकारी ‘मेंटल हेल्थ लीडरशिप फेलोशिप’ शुरू की है. फेलोज़ को 60,000 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा. आवेदन 7 दिसंबर तक खुले हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के जापान दौरे के दूसरे दिन पंजाब के लिए अच्छी ख़बर आई है. मुख्यमंत्री की पहल पर अब राज्य में होने जा रहा है 400 करोड़ रुपये का निवेश आ रहा है. निवेश के साथ-साथ युवाओं को मिलेगा स्किल ट्रेनिंग और नए रोजगार का मौका मिलेगा.
पंजाब सीएम भगवंत मान ने जापान में आयोजित बैठकों में निवेश के लिए कंपनियों को आमंत्रण दिया और राज्य में निवेश के नए अवसरों पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान जापानी कंपनियों ने पंजाब में निवेश के लिए उत्साह व्यक्त किया.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि राज्य में 16,209 करोड़ रुपये की लागत से 44,920 km सड़कें बनाई जाएंगी. अरविंद केजरीवाल ने इस प्रोजेक्ट की तारीफ करते हुए इसे इतिहास का सबसे बड़ा सड़क निर्माण कार्य बताया.
चंडीगढ़ में हुई पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग में एक बार फिर कई बड़े फैसले लिए गए. कैबिनेट मीटिंग के बाद वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि पंजाब में सरकारी विभाग अब 5 लाख रुपए तक का सामान बिना टेंडर के खरीद सकेंगे. इसके अलावा प्रदेश में रजिस्टर्ड सोसाइटी और ट्रस्टों की भी जांच होगी. और इस जांच में वित्तीय लेन-देन को भी शामिल किया जाएगा.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 12 प्रमुख श्रेणियों में 300 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को सरकारी अस्पतालों में एम्पैनल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. इसके अलावा कैबिनेट ने सहकारी समितियों में एकसमान अनुशासनात्मक-अपीलीय ढांचा लागू करने और खनन नीति-2025 के तहत माइनर मिनरल नियमों में संशोधन को भी स्वीकृति दी.
भगवंत सिंह मान ने कहा कि लोगों को अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री करवाने के लिए संबंधित सब-रजिस्ट्रार कार्यालय जाना पड़ता था, जिससे अतिरिक्त बोझ और असुविधा होती थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब आसान रजिस्ट्री व्यवस्था लागू हो जाने से पंजाब में संपत्ति रजिस्ट्रेशन सरल, तेज और पारदर्शिता के एक नए युग में प्रवेश कर चुकी है.
पंजाब CM भगवंत मान ने जापान के साथ उन्नत निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक्स, गतिशीलता, फूड प्रोसेसिंग, नवीकरणीय ऊर्जा और वैश्विक सेवाओं में रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर जोर दिया. 6th प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर समिट से पहले जापानी दूतावास, जेट्रो और प्रमुख कंपनियों संग वर्चुअल बैठक में निवेश, सहयोग और औद्योगिक अवसरों पर चर्चा हुई.
CM Bhagwant Mann: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के तीन शहरों को पवित्र शहरों का दर्जा देने की बात कही है. पवित्र तख्तों वाले इन शहरों में शराब, मांस-मछली, तम्बाकू, सिगरेट प्रतिबंधित रहेंगे. यहां किसी भी तरह के नशीले पदार्थों की बिक्री नहीं होगी.
श्री आनंदपुर साहिब में गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी शताब्दी समारोह की शुरुआत श्री अखंड पाठ साहिब से हुई. इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मत्था टेका और समुदाय की भलाई के लिए सरबत दा भला की अरदास की. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में आध्यात्मिक सौहार्द और श्रद्धा का माहौल था.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बॉलीवुड के 'ही मैन' धर्मेंद्र को उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी. उन्होेंने बताया कि धर्म जी उनके लिए सिर्फ एक फादर फिगर नहीं, बल्कि एक दोस्त की तरह थे, कुछ फिल्मों में साथ काम भी किया. उनका जाना न सिर्फ मेरे लिए बल्कि पूरी इंडस्ट्री और पंजाब के लोगों के लिए एक बड़ी क्षति है.
श्री आनंदपुर साहिब में नौवें सिख गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहीदी शताब्दी का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कार्यक्रम में पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर अखंड पाठ के भोग, पौधारोपण और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आनंदपुर साहिब, अमृतसर के श्री हरिमंदिर साहिब गलियारा, तलवंडी साबो को पवित्र शहर का दर्जा देने का ऐलान किया है. इन शहरों में मीट, तम्बाकू, सिगरेट की दुकानें और शराब के ठेके प्रतिबंधित रहेंगे.
आनंदपुर साहिब में गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी शताब्दी समारोह की शुरुआत श्री अखंड पाठ साहिब से हुई. अरविंद केजरीवाल और पंजाब CM भगवंत मान ने मत्था टेका और सरबत दा भला की अरदास की. पंजाब सरकार ने लाखों श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा, "हमें हमेशा निडरता, न्याय और सच्चाई के मार्ग पर अडिग रहना चाहिए."
केंद्र सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में संविधान (131वां संशोधन) विधेयक लाने जा रही है, जिसके तहत चंडीगढ़ को पंजाब के राज्यपाल के अधिकार क्षेत्र से हटाकर अलग प्रशासक नियुक्त किया जाएगा. इस प्रस्ताव ने पंजाब में जोरदार राजनीतिक विरोध छेड़ दिया है. अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने इसे पंजाब की पहचान और अधिकारों पर सीधा हमला बताया है.
25 नवंबर की सुबह मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में अखंड पाठ साहिब का भोग होगा. यह भोग तीन दिन की उस निरंतर अरदास का प्रतीक है जो गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को सम्मान और श्रद्धा के साथ समर्पित है.
Bhagwant Mann Government की योजना, हर महीने हर ज़रूरतमंद महिला को फ्री में मिलेंगे 9 सेनेटरी नैपकिन
भगवंत मान की अगुवाई वाली सरकार ने महिलाओं को हर महीने फ्री सेनेटरी नैपकिन देने की योजना शुरू की है. नई दिशा नाम से शुरू की गई इस योजना के लिए सरकार ने 53 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित कर दिया है.
श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के पावन अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं विश्वभर के सभी श्रद्धालुओं को 23 से 25 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब आने का विनम्र आमंत्रण देता हूं. आपकी उपस्थिति गुरु साहिब जी के संदेश सत्य, स्वतंत्रता और मानव-धर्म को और दूर तक फैलाने की शक्ति देगी.