scorecardresearch
 
Advertisement

एयर प्यूरिफायर

एयर प्यूरिफायर

एयर प्यूरिफायर

एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है जो कमरे या किसी बंद जगह के अंदर की हवा को साफ और शुद्ध करता है. इसका मुख्य काम हवा में मौजूद धूल, धुआं, पॉल्यूशन, बैक्टीरिया, वायरस, एलर्जी पैदा करने वाले कण, और अन्य हानिकारक तत्वों को हटाना होता है ताकि साफ और स्वस्थ हवा मिल सके.

एयर प्यूरीफायर हवा को अंदर खींचता है. फिर हवा को विभिन्न फिल्टरों से गुजारता है जैसे कि HEPA फिल्टर, एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर, प्री-फिल्टर आदि. ये फिल्टर हवा में मौजूद सूक्ष्म कण, धूल, बदबू, केमिकल, और माइक्रोब्स को हटाते हैं. शुद्ध हवा वापस कमरे में छोड़ी जाती है.

 

और पढ़ें

एयर प्यूरिफायर न्यूज़

Advertisement
Advertisement