scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

कितनी बिजली खाता है घरेलू Air Purifier? बिल कम करने के ये हैं खास टिप्स

कई घरों में एयर प्यूरिफायर 
  • 1/7

कई घरों में एयर प्यूरिफायर 

बढ़ते एयर पॉल्यूशन से अपने परिवार को हर कोई सेफ रखना चाहते हैं. एयर प्यूरिफायर बिजली पर ऑपरेट होते हैं. आप जानते हैं कि घर में प्यूरिफायर लगाने के बाद बिजली बिल में कितना इजाफा होता है. Photo: Getty Images)
 

Air Purifier कितनी बिजली खपत करते हैं
  • 2/7

Air Purifier कितनी बिजली खपत करते हैं

Air Purifier कितनी बिजली खपत करता है, उसके बारे में पता लगाना बहुत ही आसान है. दरअसल, एयर प्यूरिफायर के अंदर फिल्टर्स, फैन आदि लगे होते हैं. एक स्टैंडर्ड एयर प्यूरिफायर चलाने पर सीलिंग फैन के जितना बिजली खर्च आता है. (Photo: Dyson)

अलग-अलग प्वाइंट्स पर निर्भर
  • 3/7

अलग-अलग प्वाइंट्स पर निर्भर

एयर प्यूरिफायर द्वारा बिजली खपत चुनिंदा प्वाइंट्स पर निर्भर करती है. जैसे प्यूरिफायर के अंदर कितने वॉट की मोटर है और वह किस स्पीड पर चलता है. उसके अंदर किस टाइप का फिल्टर यूज किया है. (Photo: Dyson)

Advertisement
एवरेज बिजली खपत 
  • 4/7

एवरेज बिजली खपत 

अधिकतर घरेलू एयर प्यूरिफायर एवरेज 30–100 watts बिजली खपत करते हैं. इतनी बिजली की खपत सीलिंग फैन और लैपटॉप आदि करते हैं. (Photo: Dyson)

छोटे और बड़े एयर प्यूरिफायर में अंतर 
  • 5/7

छोटे और बड़े एयर प्यूरिफायर में अंतर 

जहां छोटे साइज के रूम में एयर प्यूरिफायर 20-50Watts तक की बिजली खपत एक घंटे में करते हैं. दूसरी तरफ बड़े कमरों में यूज होने वाले एयर प्यूरिफायर 100–250 watts तक की खपत करते हैं. (Photo: Dyson)

बिजली बिल में कितने रुपये का इजाफा?
  • 6/7

बिजली बिल में कितने रुपये का इजाफा?

30W प्रति घंटे की बिजली खपत पर मंथली बिजली बिल 151 -200 रुपये तक एक्स्ट्रा हो सकते हैं. यह कैलकुलेशन 7 रुपये प्रति यूनिट पर की गई है. बड़े एयर प्यूरिफायर के साथ 500-800 रुपये तक हो सकता है. (Photo: Dyson)

बिजली बचाने के लिए क्या करें?
  • 7/7

बिजली बचाने के लिए क्या करें?

एयर प्यूरिफायर में लगने वाली बिजली खपत को कम रखने के लिए यूजर्स कम एयर फ्लो मोड का यूज करें. साथ ही एयर प्यूरिफायर को कुछ घंटे चलाने के बाद बंद कर दें. (Photo: Dyson)

Advertisement
Advertisement