20 Dec 2025
Credit: Credit Name
Delhi-NCR समेत देश के कई शहरों में पॉल्युशन का स्तर बढ़ा हुआ है. बहुत से लोग घर, ऑफिस आदि में एयर प्यूरीफायर का यूज करते हैं.
Credit: Credit name
एयर प्यूरीफायर के अंदर भी एयर कंडिशनर (AC) की तरह ही एक फिल्टर लगा होता है. दोनों ही डिवाइस के फिल्टर को रेगुलर क्लीन करना चाहिए.
Credit: Credit name
AC और एयर प्यूरीफायर में लगे फिल्टर का प्राइमरी काम एयर को क्लीन करना है. कुछ दिन के बाद ये फिल्टर गंदे हो जाते हैं.
Credit: Credit name
एयर प्यूरीफायर के फिल्टर के ऊपर प्री फिल्टर लगा होता है, जो पतली से जाली के रूप में होता है. इस बाहरी फिल्टर को 2-3 सप्ताह में क्लीन कर लें.
Credit: Credit name
एयर प्यूरीफायर के अंदर लगे प्राइमरी फिल्टर को बाहर निकाल साफ कर दें. फिल्टर के अंदर मौजूद डस्ट को बाहर निकाल देना चाहिए.
Credit: Credit name
फिल्टर से डस्ट हटाने के लिए एयर ड्रायर या किसी ब्लॉअर का यूज कर सकते हैं. एक बार फिल्टर क्लीन होने के बाद उसे दोबारा लगा दें.
Credit: Credit name
एयर प्यूरीफायर के फिल्टर क्लीन नहीं करते हैं तो वह और ज्यादा बीमार बना सकता है. यह हवा साफ करने की जगह उसको और गंदा करेगा.
Credit: Credit name
एयर प्यूरीफायर के अंदर अलग-अलग टाइप के फिल्टर का यूज होता है. HEPA Filter, Carbon/Deodorizing फिल्टर को पानी से नहीं क्लीन करना चाहिए. पानी से खराब हो जाएंगे.
Credit: Credit name
AC के अंदर लगे फिल्टर को 2-3 सप्ताह के अंतराल के बाद पानी से क्लीन कर लेना चाहिए. इससे AC ज्यादा चलता है और बेहतर कूलिंग देता है.
Credit: Credit name