सबसे सस्ते एयर प्यूरिफायर, कीमत 2,499 रुपये से शुरू

17 Dec 2025

Photo:  Pexels

वायु प्रदूषण बड़े-बड़े शहरों में आम समस्या होती रही है. राजधानी समेत देश कई बड़े शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर पर है. 

एयर पॉल्युशन से परेशान

Photo: PTI

मार्केट में बहुत से एयर प्यूरिफायर हैं, जो घर की हवा को साफ करने का काम करते हैं. इनमें से कुछ प्रोडक्ट ऐसे हैं, जो एंट्री लेवल के प्राइस में आते हैं. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

ये हैं कुछ सस्ते एयर प्यूरिफायर

Photo: Amazon.in

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म ऐमेजॉन इंडिया पर Reffair नाम का एयर प्यूरिफायर मौजूद है. इसे कार और घर में यूज किया जा सकता है. साथ ही इसमें H13 HEPA फिल्टर्स का यूज किया है. इसकी कीमत 2,455 रुपये से शुरू है.

Reffair का एयर प्यूरिफायर 

Photo: Amazon.in

Nutripro Air Purifier ऐमेजॉन इंडिया पर लिस्ट है. इसको घर या ऑफिस में यूज किया जा सकता है. यह 300 स्क्वेयर फीट एरिया की हवा को क्लीन कर सकता है. ऐमेजॉन इंडिया पर इसकी कीमत 2,999 रुपये है. 

Nutripro का एयर प्यूरिफायर 

Photo: Amazon.in

CPENSUS का एयर प्यूरिफायर ऐमेजॉन इंडिया पर लिस्टेड है. इसकी कीमत 3,299 रुपये है. लिस्ट डिटेल्स में बताया है कि यह 107 फीट एरिया की हवा को क्लीन कर सकता है. इसमे चाइल्ड लॉक दिया है. 

CPENSUS का एयर प्यूरिफायर 

Photo: Amazon.in

ऐमेजॉन इंडिया पर NexLev का एयर प्यूरिफायर मौजूद है. इसको भी घर या ऑफिस में यूज किया जा सकता है. इसमें HEPA 13 फिल्टर का यूज किया है. कंपनी का दावा है कि यह एयर से 99 परसेंट वायरस डस्ट, एलर्जी और पॉल्यूटेंट्स को दूर कर सकता है. 

NexLev का एयर प्यूरिफायर 

Photo: Amazon.in

Honeywell का एक एयर प्यूरिफायर मार्केट में मौजूद है, जिसकी कीमत 4999 रुपये है. इसको घर या ऑफिस में यूज कर सकेंगे. इसमें H13 HEPA फिल्टर का यूज किया है, जो कार्बन एक्टिवेटेड है. 

Honeywell का एयर प्यूरिफायर

Photo: Amazon.in

अच्छा एयर प्यूरिफायर खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए कि उसकी फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी कैसी है. True HEPA फिल्टर इसमें काफी कारगर है. गैस, धुएं और बदबू को दूर करने के लिए कार्बन एक्टिवेटेड होना चाहिए. 

अच्छा एयर प्यूरिफायर 

Photo: Amazon.in

एयर प्यूरिफायर खरीदते समय हमेशा से ही उसकी कवरेज एरिया को चेक करें. जहां एयर प्यूरिफायर को यूज करना चाहते है, उसके एरिया को स्क्वेयर फीट में निकाले. उसके बाद परफेक्ट एयर प्यूरिफायर चुनें.  

प्यूरिफायर कवरेज देखें

Photo: Amazon.in