दिल्ली के शख्स ने 2 हजार में बनाया Air Purifier, मिनटों में  AQI 50 हुआ

12 Nov 2025

Photo: Reddit/shukrant25

दिल्ली-NCR में कई जगह पर एयर पॉल्यूशन खतरनाक लेवल को पार कर चुका है. कई जगह पर AQI 500 को भी पार कर चुका है. इसी बीच एक शख्स ने घर में DIY एयर प्यूरिफायर बनाकर कमाल कर दिया है. 

घर में तैयार किया एयर फिल्टर

Photo: Reddit/shukrant25

एक शख्स ने 2 हजार रुपये का खर्चा करके महंगे Air Purifier को टक्कर दे डाली है और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 घटाकर 50 पर आ गया है. ये जानकारी Reddit यूजर ने पोस्ट की है. 

2 हजार की लागत में किया तैयार

Photo: Reddit/shukrant25

पोस्ट में बताया, 2 हजार रुपये खर्च करके खुद का पर्सनल Air Purifier तैयार किया है. इसकी मदद से मिनटों में AQI का लेवल 380 से घटकर 50 हो गया. 

 AQI घटाकर 50 कर दिया 

Photo: AI Generated

यूजर ने एयर प्यूरिफायर को लेकर बताया कि एग्जोस्ट फैन और HEPA फिल्टर का यूज किया है. अब यह मशीन बढ़िया काम कर रही है.

फैन और फिल्टर्स का यूज किया 

Photo: AI Generated

रेडिट यूजर ने Air Purifier को बनाने में यूज होने वाले सामान की लिस्ट पोस्ट की है.  उन्होंने सभी आइटम की कीमत भी बताई. 

पोस्ट में है पूरी लिस्ट 

Photo: Reddit/shukrant25

एयर प्यूरिफायर बनाने के लिए उन्होंने 150mm का एग्जॉस्ट फैन (750 रुपये), HEPA फिल्टर (1000 रुपये), स्विच, रेगुलेटर प्लस वायर (65 रुपये) का यूज किया है. बॉडी बनाने के लिए 150 रुपये का कार्डबोर्ड यूज किया है. 

कितने रुपये का है सामान? 

Photo: AI Generated

एयर प्यूरिफायर बनाने के लिए यूज किए गए सभी सामान की टोटल लागत 1965 रुपये है. सभी सामान का यूज करके कोई भी घर में एयर प्यूरिफायर बना सकता है. 

इतनी है टोटल लागत  

Photo: AI Generated

पोस्ट में बताया, DIY एयर प्यूरिफायर की बदौलत घर का AQI कम हो गया. सिर्फ 15 मिनट में जो AQI 380 से घटकर 50 हो गया. यह उन्होंने 12x12 साइज के रूम में यूज किया था. 

15 मिनट में कर दिया कमाल 

Photo: AI Generated

यूजर्स द्वारा बताए गए सामान को ऑनलाइन या स्थानीय मार्केट से खरीदकर कोई भी एयर प्यूरिफायर घर में बना सकते हैं. इसके साथ AQI मॉनिटर भी लेना होगा, जो आपके घर का AQI बताएगा. 

खरीदना होगा AQI मॉनिटर

Photo: AI Generated