10 Nov 2025
Photo: Amazon.in
दिल्ली-NCR समेत देश के कई शहरों में एयर पॉल्यूशन खतरनाक स्तर को पार कर चुका है. बच्चों बुजुर्ग समेत कई बीमार लोगों को एयर पॉल्यूशन के कारण परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है.
Photo: Amazon.in
एयर पॉल्यूशन से बचाव के लिए एयर प्यूरिफायर का यूज कर सकते हैं. एयर प्यूरिफायर फिल्टर्स की मदद से हवा को क्लीन करने का काम करते हैं.
Photo: AI Generated
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एयर प्यूरिफायर लिस्टेड हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 4,999 रुपये है. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Photo: AI Generated
विजय सेल्स पर एक 4,999 रुपये का एयर प्यूरिफायर मौजूद है, जिसका नाम Honeywell Air Touch V1 Air Purifier है. इसमें 3-1 फिल्टर्स का यूज किया है. इसमें H13 HEPA Filter का यूज किया है.
Photo: vijaysales.com
विजय सेल्स पर ही 4,999 रुपये का एक अन्य एयर फिल्टर्स मौजूद है. इसका नाम Eureka Forbes Air Purifier है. दावा किया है कि यह पूरे कमरे की एयर को क्लीन कर सकता है.
Photo: vijaysales.com
Qubo का स्मार्ट एयर प्यूरिफायर मौजूद है. यह 200 स्क्वेयर फीट एरिया के बराबर रूम को आसानी से क्लीन कर सकता है. Amazon India पर इसकी कीमत 6790 रुपये है.
Photo: Amazon.in
ऐमेजॉन इंडिया पर शार्प ब्रांड का एयर प्यूरीफायर लिस्टेड है. इसकी कीमत 6,591 रुपये है. लिस्टेड डिटेल्स में बताया है कि इसमें जापानी टेक्नोलटजी का यूज किया है. यह वायरस और बैक्टीरिया को रिमूव कर सकता है.
Photo: Amazon.in
AGARO का एयर प्यूरिफायर ऐमेजॉन इंडिया पर लिस्टेड है. AGARO Royal Air Purifier की कीमत 6,999 रुपये है. इसमें HEPA Filter H13 का यूज किया है. कंपनी का दावा है कि यह एयर को 99.9 परसेंट तक क्लीन कर सकता है.
Photo: Amazon.in
एयर प्यूरिफायर खरीदते समय ध्यान रखें कि आपका रूम या घर कितना बड़ा है,जहां पर प्यूरिफायर को रखा जाएगा. उसके बाद किसी भी प्यूरिफायर को खरीदने से पहले उसकी रेंज और कैपिसिटी को चेक कर लें.
Photo: AI Generated