गले में पहनकर घूम सकते हैं ये एयर प्यूरीफायर, सिर्फ इतनी है कीमत

06 Nov 2025

Photo: Amazon

दिल्ली-NCR समेत देश के कई इलाकों में इस वक्त हवा बेहद खराब हो चुकी है. इसकी वजह से लोगों को कई तरह की परेशानी हो रही है.

बेहद खराब हुई शहरों की हवा

Photo: Amazon

घर हो या ऑफिस इन जगहों पर तो लोगों के पास एयर प्यूरीफायर का विकल्प है, लेकिन सड़क पर घूमते हुए आपके पास क्या विकल्प हैं. 

Photo: Amazon

यानी आप सड़क पर एयर प्यूरीफायर लेकर तो घूम नहीं सकते हैं. अब आपके पास दो विकल्प बचते हैं. या तो मास्क या फिर वियरेबल एयर प्यूरीफायर. 

Photo: Amazon

आप अपना एयर प्यूरीफायर पहनकर घूम सकते हैं. ये पोर्टेबल और वियरेबल एयर प्यूरीफायर बड़े काम का डिवाइस है.

Photo: Amazon

मार्केट में आपको इसके कई ऑप्शन मिल जाएंगे. इसका एक पॉपुलर ब्रांड AirTamer है, जिसे कई नेता और सेलिब्रिटी भी पहनते हैं. 

Photo: Amazon

हालांकि, इसकी कीमत काफी ज्यादा है. ये डिवाइस Amazon पर 20,148 रुपये की कीमत पर लिस्ट है.

Photo: Amazon

अगर आप कम बजट में ऐसा ऑप्शन चाहते हैं, तो atovio का वियरेबल एयर प्यूरीफायर खरीद सकते हैं. ये डिवाइस 3,199 रुपये का है. 

Photo: Amazon

इस डिवाइस को IIT कानपूर ने टेस्ट किया है. इसमें किसी फिल्टर की जरूरत नहीं होती है. आपको इसे चार्ज करना होगा और फिर यूज कर सकते हैं.

Photo: Amazon

कंपनी की मानें, तो ये डिवाइस PM0.01, PM2.5, PM10 जैसे पॉल्यूटेंट को रिमूव कर सकता है. ये डिवाइस तीन कलर में आता है.

Photo: Amazon