06 Nov 2025
Photo: Amazon
दिल्ली-NCR समेत देश के कई इलाकों में इस वक्त हवा बेहद खराब हो चुकी है. इसकी वजह से लोगों को कई तरह की परेशानी हो रही है.
Photo: Amazon
घर हो या ऑफिस इन जगहों पर तो लोगों के पास एयर प्यूरीफायर का विकल्प है, लेकिन सड़क पर घूमते हुए आपके पास क्या विकल्प हैं.
Photo: Amazon
यानी आप सड़क पर एयर प्यूरीफायर लेकर तो घूम नहीं सकते हैं. अब आपके पास दो विकल्प बचते हैं. या तो मास्क या फिर वियरेबल एयर प्यूरीफायर.
Photo: Amazon
आप अपना एयर प्यूरीफायर पहनकर घूम सकते हैं. ये पोर्टेबल और वियरेबल एयर प्यूरीफायर बड़े काम का डिवाइस है.
Photo: Amazon
मार्केट में आपको इसके कई ऑप्शन मिल जाएंगे. इसका एक पॉपुलर ब्रांड AirTamer है, जिसे कई नेता और सेलिब्रिटी भी पहनते हैं.
Photo: Amazon
हालांकि, इसकी कीमत काफी ज्यादा है. ये डिवाइस Amazon पर 20,148 रुपये की कीमत पर लिस्ट है.
Photo: Amazon
अगर आप कम बजट में ऐसा ऑप्शन चाहते हैं, तो atovio का वियरेबल एयर प्यूरीफायर खरीद सकते हैं. ये डिवाइस 3,199 रुपये का है.
Photo: Amazon
इस डिवाइस को IIT कानपूर ने टेस्ट किया है. इसमें किसी फिल्टर की जरूरत नहीं होती है. आपको इसे चार्ज करना होगा और फिर यूज कर सकते हैं.
Photo: Amazon
कंपनी की मानें, तो ये डिवाइस PM0.01, PM2.5, PM10 जैसे पॉल्यूटेंट को रिमूव कर सकता है. ये डिवाइस तीन कलर में आता है.
Photo: Amazon