दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण बढ़कर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है. आप घर और ऑफिस में तो एयर प्यूरीफायर यूज करते हैं, लेकिन कार में पॉल्यूशन आपको परेशान कर सकता है. ऐसे में आप अपनी कार के लिए भी एक एयर प्यूरीफायर खरीद सकते हैं. (Photo: Amazon)
कई हाई-एंड कार्स में तो एयर प्यूरीफायर इन-बिल्ट होता है, लेकिन बहुत सी पुरानी कार और कम कीमत वाली कार में ये फीचर नहीं मिलता है. इसके लिए आप एक कार एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर सकते हैं. हम ऐसे ही कुछ ऑप्शन आपके लिए लेकर आए हैं. (Photo: Amazon)
Philips का GP3601 कार एयर प्यूरीफायर एक अच्छा विकल्प है. इसमें HEPA फिल्टर दिया गया है, जो आपको एयर पॉल्यूशन से बचाएगा. ये 0.004um तक के पार्टिकल्स को रोकने में सक्षम है. इस प्रोडक्ट की कीमत 2,990 रुपये है, जिसे आप ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं. (Photo: Amazon)
इससे कम कीमत में आपको Reffair का कार एयर प्यूरीफायर मिल जाएगा, जो HEPA फिल्टर के साथ आता है. इसमें H13 HEPA फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है, जो एक्टिवेटेड कार्बन के साथ आता है. इसकी कीमत 2419 रुपये है. (Photo: Amazon)
अगर आप एक सस्ता विकल्प चाहते हैं, तो Primestic का कार एयर प्यूरीफायर यूज कर सकते हैं. हालांकि, इसमें आपको HEPA फिल्टर नहीं मिलता है. इसे आप 699 रुपये में खरीद सकते हैं. (Photo: Amazon)
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की कैटेगरी में Sharp एक जाना-माना नाम है. कंपनी Plasmacluster टेक्नोलॉजी वाला एयर प्यूरीफायर कार के लिए बनाती है. इस एयर प्यूरीफायर की कीमत 4,990 रुपये है. (Photo: Amazon)